सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्केट के समीप स्थित वोडाफोन टावर पास से एक व्यक्ति का शव बरामद बरामद हुआ है. शव मिलने की खबर के बाद इलाके में खलबली मच गई.
ये भी पढ़ें-662 करोड़ रुपये के कथित घोटाले पर कांग्रेस ने येदियुरप्पा का इस्तीफा मांगा
स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना कोलेबिरा पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान कोलेबिरा धोबी टोली निवासी 55 वर्षीय चौठा महली नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ भी कहा जा सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.