सिमडेगा: जिला में मैट्रिक इंटर परीक्षा के विज्ञान संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सिमडेगा उपायुक्त आर रॉनीटा (Simdega DC R Ronita) ने प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया. समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षा के अनुभव को साझा किया.
इसे भी पढ़ें- मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप किए स्टूडेंट्स का सम्मान, डीसी समेत आलाधिकारियों ने की उज्जवल भविष्य की कामना
उपायुक्त ने स्टूडेंट्स को सम्मान देते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में जिला का नाम रोशन करने को लेकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवता को आगे भी बरकरार रखें. इस मौके पर स्थापना उप समाहर्ता प्रिन्स गॉडविन कुजूर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, शिक्षक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं अन्य उपस्थित रहे.
मैट्रिक परीक्षा में बालक वर्ग से आदित्य बड़ाईक ने 94.20 प्रतिशत (जनता हाई स्कूल तामड़ा, सिमडेगा), शिव कुमार साहु ने 93.40 प्रतिशत (संत वैयानी हाई स्कूल लचड़ागढ़ सिमडेगा), अमृतेश कुमार चौबे ने 93.20 प्रतिशत (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा), प्रवीण बैठा ने 92.20 प्रतिशत (संत इग्नासियुस हाई स्कूल सलगापोस) एवं एसएस हाई स्कूल बानो के अम्बिका कुमार मांझी ने 92.00 प्रतिशत अंक लाकर टॉप 5 में अपनी जगह बनाई.
मैट्रिक परीक्षा में बालिका वर्ग से उर्सुलाईन कान्वेंट बालिका हाई स्कूल सामटोली की सुमैया परवीन ने 94.00 प्रतिशत, सादिया परवीन ने 93.40 प्रतिशत, श्रेया श्री गुप्ता ने 92.40 प्रतिशत तथा ज्योति हाई स्कूल अघरमा, कोलेबिरा की कांता कुमारी ने 92.40 प्रतिशत, उर्सुलाईन कान्वेंट बालिका हाई स्कूल जामपानी की समीक्षा डुंगडुंग ने 92.00 प्रतिशत एवं उत्क्रमित हाई स्कूल कोलेबिरा की पलक कुमारी ने 92.00 प्रतिशत अंक लाकर टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है.
इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय की परीक्षा में बालक वर्ग से अतुल लुगुन ने 93.40 प्रतिशत, हम्माद हुसैन ने 92.80 प्रतिशत, आदित्य हर्ष केरकेट्टा ने 91.60 प्रतिशत, अनमोल कुमार महतो ने 89.80 प्रतिशत एवं लक्ष्य कुल्लु ने 89.80 प्रतिशत लाकर टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। सभी छात्र संत मेरीज प्लस टू हाई स्कूल सामटोली, सिमडेगा के विद्यार्थी हैं.
इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय की परीक्षा में बालिका वर्ग से सुष्मिता सोनी ने 93.20 प्रतिशत (एस के बागे इन्टर कॉलेज कोलेबिरा) तथा संत मेरीज प्लस टू हाई स्कूल सामटोली की लवली कुमारी ने 92.80 प्रतिशत, अमिता केरकेट्टा ने 91.60 प्रतिशत, अंशू अनामिका कुल्लू ने 90.40 प्रतिशत एवं वासवी दत्ता ने 89.40 प्रतिशत लाकर टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है.