ETV Bharat / state

सिमडेगा के कोलेबिरा थाना में एफएसएल की टीम, पुलिस जवान की मौत मामले में कर रही जांच - ईटीवी भारत न्यूज

सिमडेगा में पुलिस जवान की मौत के मामले की जांच तेज हो गयी है. एफएसएल की टीम कोलेबिरा पहुंचकर सबूत जमा कर रही है. कस्टडी में जवान ने खुद को गोली मार ली थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. ये पूरा मामला कोलेबिरा थाना क्षेत्र का है. probe into Police Jawan suicide case of Simdega.

Crime Police Jawan committed suicide by shooting himself in Simdega
सिमडेगा में पुलिस के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2023, 10:59 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 11:47 AM IST

सिमडेगा: पुलिस कस्टडी में जवान द्वारा खुद को गोली मारे जाने के मामले में जांच तेज हो गयी है. इसको लेकर शुक्रवार सुबह रांची से एफएसएल की टीम कोलेबिरा थाना पहुंची. इस टीम के द्वारा सारे सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं. हालांकि इस दौरान पुलिस द्वारा मीडिया को फोटो वीडियो लेने के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया.

इसे भी पढ़ें- Suicide in Palamu: सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन ऑक्टोपस का था हिस्सा

गुरुवार रात को पुलिस जवान सत्यजीत कच्छप ने पुलिस कस्टडी में खुद को गोली मार ली थी, जिससे उनकी मौत हो गयी. ये घटना कोलेबिरा थाना परिसर में गुरुवार रात करीब 8:15 बजे की है. जब पुलिस जवान सत्यजीत कच्छप को चांदो बाजार के जंगल से पड़ककर अन्य जवानों द्वारा कोलेबिरा थाना लाए गये थे. थाना पहुंचने पर सभी लोग गाड़ी से उतर गए, इसके बाद पीछे बैठे सत्यजीत कच्छप ने अकेला पाकर अपनी ही इंसास राइफल से सिर में गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गयी.

क्या है मामलाः कोलेबिरा थाना में पदस्थापित जवान सत्यजीत कच्छप गुरुवार दोपहर पुतरीटोली बरसलोया सड़क मार्ग से भाड़े की कार लेकर बरसलोया की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में लसिया के पास सड़क किनारे खड़े लसिया निवासी रमेश साहू और जितेंद्र साहू को अपनी कार से ठोकर मार दी और भागने लगे. कुछ लोगों द्वारा उनका पीछा किया गया और कार को रोका गया, जिसके बाद धक्का मुक्का हुई. इसी बीच जवान द्वारा बचने के लिए हथियार निकाल कर फायरिंग की गयी. जिससे पीछा करने वाले सभी लोग भाग खड़े हुए. वहीं जवान सत्यजीत कच्छप भी कार छोड़ कर जंगल की ओर भाग गये.

कस्टडी में ही खुद को मारी गोलीः इस घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश, इंस्पेक्टर विद्या शंकर और बानो थाना प्रभारी रंजीत कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी लेते हुए जंगल की ओर जाकर जवान की खोज बीन करने लगे. काफी खोजबीन के बाद जवान उनके हाथ आया तो वे उन्हें लेकर कोलेबिरा थाना पहुंचे. पुलिस स्टेशन पहुंचकर सभी उतरने लगे, इसी बीचे पीछे बैठे जवान सत्यजीत कच्छप ने अपनी इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उनकी की मौत हो गई. इस घटना के बाद सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार खुद गुरुवार रात कोलेबिरा थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस संबंध में एसपी ने कहा कि पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है, उसके बाद ही घटना को लेकर कुछ बताया जा सकेगा.

सिमडेगा: पुलिस कस्टडी में जवान द्वारा खुद को गोली मारे जाने के मामले में जांच तेज हो गयी है. इसको लेकर शुक्रवार सुबह रांची से एफएसएल की टीम कोलेबिरा थाना पहुंची. इस टीम के द्वारा सारे सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं. हालांकि इस दौरान पुलिस द्वारा मीडिया को फोटो वीडियो लेने के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया.

इसे भी पढ़ें- Suicide in Palamu: सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन ऑक्टोपस का था हिस्सा

गुरुवार रात को पुलिस जवान सत्यजीत कच्छप ने पुलिस कस्टडी में खुद को गोली मार ली थी, जिससे उनकी मौत हो गयी. ये घटना कोलेबिरा थाना परिसर में गुरुवार रात करीब 8:15 बजे की है. जब पुलिस जवान सत्यजीत कच्छप को चांदो बाजार के जंगल से पड़ककर अन्य जवानों द्वारा कोलेबिरा थाना लाए गये थे. थाना पहुंचने पर सभी लोग गाड़ी से उतर गए, इसके बाद पीछे बैठे सत्यजीत कच्छप ने अकेला पाकर अपनी ही इंसास राइफल से सिर में गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गयी.

क्या है मामलाः कोलेबिरा थाना में पदस्थापित जवान सत्यजीत कच्छप गुरुवार दोपहर पुतरीटोली बरसलोया सड़क मार्ग से भाड़े की कार लेकर बरसलोया की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में लसिया के पास सड़क किनारे खड़े लसिया निवासी रमेश साहू और जितेंद्र साहू को अपनी कार से ठोकर मार दी और भागने लगे. कुछ लोगों द्वारा उनका पीछा किया गया और कार को रोका गया, जिसके बाद धक्का मुक्का हुई. इसी बीच जवान द्वारा बचने के लिए हथियार निकाल कर फायरिंग की गयी. जिससे पीछा करने वाले सभी लोग भाग खड़े हुए. वहीं जवान सत्यजीत कच्छप भी कार छोड़ कर जंगल की ओर भाग गये.

कस्टडी में ही खुद को मारी गोलीः इस घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश, इंस्पेक्टर विद्या शंकर और बानो थाना प्रभारी रंजीत कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी लेते हुए जंगल की ओर जाकर जवान की खोज बीन करने लगे. काफी खोजबीन के बाद जवान उनके हाथ आया तो वे उन्हें लेकर कोलेबिरा थाना पहुंचे. पुलिस स्टेशन पहुंचकर सभी उतरने लगे, इसी बीचे पीछे बैठे जवान सत्यजीत कच्छप ने अपनी इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उनकी की मौत हो गई. इस घटना के बाद सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार खुद गुरुवार रात कोलेबिरा थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस संबंध में एसपी ने कहा कि पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है, उसके बाद ही घटना को लेकर कुछ बताया जा सकेगा.

Last Updated : Nov 3, 2023, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.