सिमडेगा: जिला परिवहन पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन के दिशा-निर्देश और अध्यक्षता में एक ओर सघन वाहन जांच अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. वहीं दूसरी ओर जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग बनवाने आये आवेदनकर्ताओं को कार्यालय के सभाकक्ष में बैठाकर उनकी काउंसलिंग की गई. वीडियो और ऑडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालने करने के लिए जागरूक किया गया.
जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग बनवाने आए आवेदनकर्ताओं को जिला परिवहन पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन और सड़क सुरक्षा टीम ने सभी आवेदकों को कार्यालय के सभाकक्ष में बैठाकर उनकी काउंसलिंग की गई. जहां उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों और सुरक्षा के बारे में बताया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सभी वाहन चलाते वक्त सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन प्राथमिकता के साथ करें. यातायात नियमों का पालन करने से वाहन चलाते वक्त होने वाली सड़क दुर्घटना जैसी समस्याओं से खुद की सुरक्षा होती है. ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग के लिए आवेदन करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद योग्य पाये जाने पर आवेदनकर्ता के पते पर लाइसेंस भेजा जाएगा. जिससे कि ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग के लिए आवेदन करने के बाद आवेदनकर्ता को बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने से निजात मिलेगा.
ये भी देखें- स्वास्थ्य मंत्री ने एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- संसाधनों को जल्द किया जाएगा दुरुस्त
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रखंड स्तर पर भी ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग के लिए ड्राइविंग टेस्ट की व्यवस्था शुरू करने की पहल की जा रही है. जिससे कि संबंधित प्रखंड के आवेदनकर्ताओं को ड्राइविंग टेस्ट के लिए जिला मुख्यालय में आने की आवश्यकता नहीं होगी. इससे समय की बचत और प्रखंड में हीं ड्राइविंग टेस्ट की सुविधा मिलेगी. काउंसलिंग के दौरान सड़क सुरक्षा सेल के आईटी मैनेजर ब्रजेश कुमार, आईटी सहायक नितेश कुमार, तकनीकी सहायक अमरजीत कुमार, आवेदनकर्ता के अलावे अन्य उपस्थित थे.