सिमडेगा: सदर अस्पताल में इलाजरत एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. प्रबंधन की तरफ से एहतियातन ओपीडी सेवा को अगले 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-सरयू राय हैं कंफ्यूज्ड व्यक्ति, उनकी सलाह हास्यास्पद, कांग्रेस को उनके ज्ञान की जरूरत नहींः राजेश ठाकुर
दरअसल, तबीयत खराब होने पर पॉलिटेक्निक क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे एक संदिग्ध मरीज को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. इस मरीज का सैंपल तीन-चार दिनों पहले ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में लिया जा चुका था. जिसकी जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
इधर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची बनाई जा रही है. जिससे उनके सैंपल की जांच की जा सके. वहीं, पूरे सदर अस्पताल को सेनेटाइज कराया गया है. इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेशन सेंटर गुरुकुल केंद्र बीरू में शिफ्ट किया गया है.