ETV Bharat / state

सिमडेगाः कांग्रेसी विधायक-कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - सिमडेगा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई

सिमडेगा में कोरोना महामारी का प्रकोप अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है. इसके बावजूद सम्मेलन और वनभोज कार्यक्रम के दौरान विधायक सहित सभी कांग्रेसी अपनी ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आए.

कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन
कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 1:02 AM IST

सिमडेगा: जिला में बोलबा प्रखंड के दानगद्दी में कांग्रेस पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष फ्रांसिस बिलुंग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी मौजूद रहे.

क्या कहते हैं विधायक

विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी और लगन के साथ जिला परिषद और पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. ताकि गांव से लेकर देश के नेतृत्व शिखर तक कांग्रेस की सरकार बने और यह सब एकता के सूत्र में बांधकर ही संभव है.

सदस्यों के नाम की घोषणा

विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार देश की संपत्तियों को बेचने का कार्य कर रही है. बीजेपी सरकार देश की संपत्तियों को पूंजीपति के हाथों बेचकर एसटी, एससी को मिलने वाले आरक्षण के नाम को खत्म करने की साजिश कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कृषि बिल लाकर बीजेपी किसान विरोधी कार्य कर रही है क्योंकि न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र कृषि बिल में नहीं किया गया है. इसके अलावा वर्तमान की झारखंड सरकार के कार्य का बखान करते हुए विकास का रोडमैप को समझाया. इसके अलावा प्रखंड कमिटी का विस्तार करते हुए नहीं नवनियुक्त कमिटी के सदस्यों के नाम की घोषणा की गई.


पढ़ें - वायुसेना की मुस्तैदी से 'सहमा' चीन, वापस खींचे कदम : भदौरिया


कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन

कोरोना महामारी का प्रकोप अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है. इसके बावजूद सम्मेलन और वनभोज कार्यक्रम के दौरान विधायक सहित सभी कांग्रेसी अपनी ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आए. एक ओर सरकार कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आदेश देती है. वहीं उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के विधायक और अन्य कांग्रेसी नियमों की अनदेखी कर सम्मेलन और वनभोज के मजे ले रहे हैं.

सिमडेगा: जिला में बोलबा प्रखंड के दानगद्दी में कांग्रेस पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष फ्रांसिस बिलुंग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी मौजूद रहे.

क्या कहते हैं विधायक

विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी और लगन के साथ जिला परिषद और पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. ताकि गांव से लेकर देश के नेतृत्व शिखर तक कांग्रेस की सरकार बने और यह सब एकता के सूत्र में बांधकर ही संभव है.

सदस्यों के नाम की घोषणा

विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार देश की संपत्तियों को बेचने का कार्य कर रही है. बीजेपी सरकार देश की संपत्तियों को पूंजीपति के हाथों बेचकर एसटी, एससी को मिलने वाले आरक्षण के नाम को खत्म करने की साजिश कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कृषि बिल लाकर बीजेपी किसान विरोधी कार्य कर रही है क्योंकि न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र कृषि बिल में नहीं किया गया है. इसके अलावा वर्तमान की झारखंड सरकार के कार्य का बखान करते हुए विकास का रोडमैप को समझाया. इसके अलावा प्रखंड कमिटी का विस्तार करते हुए नहीं नवनियुक्त कमिटी के सदस्यों के नाम की घोषणा की गई.


पढ़ें - वायुसेना की मुस्तैदी से 'सहमा' चीन, वापस खींचे कदम : भदौरिया


कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन

कोरोना महामारी का प्रकोप अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है. इसके बावजूद सम्मेलन और वनभोज कार्यक्रम के दौरान विधायक सहित सभी कांग्रेसी अपनी ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आए. एक ओर सरकार कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आदेश देती है. वहीं उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के विधायक और अन्य कांग्रेसी नियमों की अनदेखी कर सम्मेलन और वनभोज के मजे ले रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.