सिमडेगा: शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिला प्रशासन और विभागीय पदाधिकारी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन की कार्यशैली सही नहीं है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार और सिमडेगा से दो विधायक हैं. लेकिन, यहां के पदाधिकारी विधायकों को तरजीह नहीं देते. विधायकों का फोन भी नहीं उठाते हैं. पदाधिकारी पुराने सिस्टम पर ही काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हफीजुल हसन बने हेमंत सरकार में मंत्री, मधुपुर विधानसभा सीट पर झामुमो की नजर
कांग्रेस का कहना है कि काफी दूर से लोग जिला मुख्यालय में काम के लिए आते हैं. लेकिन, काम नहीं होने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ता है. पदाधिकारियों की कार्यशैली से हमारी सरकार की छवि खराब हो रही है. इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर पदाधिकारी नहीं सुनते हैं तो कांग्रेस जल्द ही बैठक कर आगे की प्लानिंग करेगी.