सिमडेगा: कोलेबिरा पंचायत अंतर्गत पोढ़ाटोली निवासी इग्नेश टेटे का 14 साल के बेटे रॉबिन टेटे जंगली भालू के हमले से घायल हो गया. रॉबिन शनिवार दोपहर बकरी चराने गांव के जंगल गया हुआ था. इसी दौरान एक जंगली भालू ने झाड़ियों से निकलकर पर अचानक हमला कर दिया.
भालू ने हमला करके रॉबिन के पैर को जख्मी कर दिया है. इसी दौरान उसका एक साथी कुछ दूर बकरी चरा रहा था. जब उसने देखा कि भालू रॉबिन पर हमला कर रहा है तब उसने शोर मचाया और भालू भाग गया.
रॉबिन के साथी ने उसे उठाकर उसके घर पहुंचाया. उसके बाद परिजनों ने रॉबिन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने रॉबिन का प्राथमिक इलाज किया.
इधर, भालू के हमला की खबर सुनकर कोलेबिरा मुखिया आलो मनी बागे और वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार, वनपाल केडी सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचे और घायल रोबिन के परिजनों को इलाज के लिए पांच हजार रुपए सहायता प्रदान की. इस दौरान वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार ने घायल रोबिन के पिता को कहा कि रोबिन के इलाज का सारा खर्च वन विभाग के द्वारा उठाया जाएगा.