सिमडेगा: महिलाओं पर हो रही हिंसा और दुष्कर्म के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा की अगुवाई में धरने पर बैठे. महिला कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. शहर के महाबीर चौक पर अपने हाथों में तख्ती लिए धरने पर बैठे.
भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बडाइक ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में महिलाएं असुरक्षित हो गई हैं, हर तरफ महिला हिंसा और दुष्कर्म जैसे मामलों में इजाफा हुआ है. उन्होंने बरहेट, गुमला और सिमडेगा के जलडेगा वाली घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में कानून नाम की चीज खत्म हो गई है. महिलाओं पर और छोटे बच्चियों पर अत्याचार बढ़ गया है.
ये भी पढ़े- तस्कर को मवेशी बेच रहे थे पुलिसकर्मी, रजरप्पा थाना के दारोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों को भेजा गया जेल
जिलाध्यक्ष ने कहा कि धरने के बाद राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपेंगे. धरना कार्यक्रम में भाजपा नेता सुजान मुंडा सहित कई भाजपाई शामिल रहे.