सिमडेगा: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाये जाने को लेकर सिमडेगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने मुख्यमंत्री के विरोध में नारे लगायें और संविधान को दुरुपयोग का आरोप भी लगाया.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: झारखंड में अब संदिग्ध की होगी जबरन जांच, विशेष निगरानी में 488 लोग
भाजपा नेताओं ने स्पीकर से नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को नियुक्त करने और संविधान की रक्षा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार मनमाना रवैया अपना रही है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जबकि चुनाव आयोग ने झारखंड विकास मोर्चा के भारतीय जनता पार्टी में विलय को अपनी मंजूरी दे दी है. ऐसे में बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष घोषित नहीं करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. हेमंत सरकार बाबूलाल से भयभीत है. जिसका प्रमाण है की अलग-अलग हथकंडे अपनाकर इस कार्य को लटका रही है. जबकि लोगों के विकास के लिए नेता प्रतिपक्ष का होना आवश्यक है.