सिमडेगा: झारखंड में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही राज्य में राजनीति सरगर्मी बढ़ गयी है. आए दिन राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का चक्कर लगा रहे हैं. इसी क्रम में सिमडेगा में भी राजनीति तेज हो गई है. अभी कुछ दिन पहले ही झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने जिले का दौरा किया था वहीं, बुधवार को झाविमो के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सिमडेगा पहुंचे.
बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आहृवान
बाबूलाल मरांडी ने बानो प्रखंड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में जनसभा का आयोजन किया. यहां से उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने और बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आहृवान किया. वहीं पार्टी के नीति-सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराया.
ये भी पढ़ें- सरायकेला में अर्जुन मुंडा ने किया श्रमदान, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
भात-भात कहते चल बसी छोटी सी लड़की
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान राज्य में 24 से अधिक लोगों की मौत भूख से हो गयी. जलडेगा प्रखंड के कारीमाटी गांव में भूख से मौत हुई बच्ची संतोषी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बच्ची अपनी मां से भात-भात कहते हुए चल बसी. गांव में आसपास निवास करने वालों की स्थिति इतनी दयनीय थी कि वे किसी दूसरे को भोजन तक नहीं दे सकते थे. उन्होंने कहा कि देश चंद्रमा पर पहुंच गया और मंगल ग्रह पर जाने की तैयारी कर रहा है लेकिन प्रदेश नेतृत्व कि गलत नीति के कारण लोग भूख से मर रहे हैं. इसके अलावा स्वयं के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां भी गिनायी. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में गोदाम अनाजों से भरे होते थे.