ETV Bharat / state

सिमडेगा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, कहा- रघुवर राज में भूख से 24 से अधिक लोगों ने गंवाई अपनी जान - babulal marandi in simdega

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बाबूलाल मरांडी बुधवार को सिमडेगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि रघुवर राज में पिछले 5 वर्षों के दौरान 24 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

सिमडेगा में बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 9:09 PM IST

सिमडेगा: झारखंड में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही राज्य में राजनीति सरगर्मी बढ़ गयी है. आए दिन राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का चक्कर लगा रहे हैं. इसी क्रम में सिमडेगा में भी राजनीति तेज हो गई है. अभी कुछ दिन पहले ही झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने जिले का दौरा किया था वहीं, बुधवार को झाविमो के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सिमडेगा पहुंचे.

बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आहृवान
बाबूलाल मरांडी ने बानो प्रखंड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में जनसभा का आयोजन किया. यहां से उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने और बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आहृवान किया. वहीं पार्टी के नीति-सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराया.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में अर्जुन मुंडा ने किया श्रमदान, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प


भात-भात कहते चल बसी छोटी सी लड़की
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान राज्य में 24 से अधिक लोगों की मौत भूख से हो गयी. जलडेगा प्रखंड के कारीमाटी गांव में भूख से मौत हुई बच्ची संतोषी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बच्ची अपनी मां से भात-भात कहते हुए चल बसी. गांव में आसपास निवास करने वालों की स्थिति इतनी दयनीय थी कि वे किसी दूसरे को भोजन तक नहीं दे सकते थे. उन्होंने कहा कि देश चंद्रमा पर पहुंच गया और मंगल ग्रह पर जाने की तैयारी कर रहा है लेकिन प्रदेश नेतृत्व कि गलत नीति के कारण लोग भूख से मर रहे हैं. इसके अलावा स्वयं के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां भी गिनायी. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में गोदाम अनाजों से भरे होते थे.

सिमडेगा: झारखंड में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही राज्य में राजनीति सरगर्मी बढ़ गयी है. आए दिन राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का चक्कर लगा रहे हैं. इसी क्रम में सिमडेगा में भी राजनीति तेज हो गई है. अभी कुछ दिन पहले ही झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने जिले का दौरा किया था वहीं, बुधवार को झाविमो के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सिमडेगा पहुंचे.

बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आहृवान
बाबूलाल मरांडी ने बानो प्रखंड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में जनसभा का आयोजन किया. यहां से उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने और बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आहृवान किया. वहीं पार्टी के नीति-सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराया.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में अर्जुन मुंडा ने किया श्रमदान, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प


भात-भात कहते चल बसी छोटी सी लड़की
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान राज्य में 24 से अधिक लोगों की मौत भूख से हो गयी. जलडेगा प्रखंड के कारीमाटी गांव में भूख से मौत हुई बच्ची संतोषी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बच्ची अपनी मां से भात-भात कहते हुए चल बसी. गांव में आसपास निवास करने वालों की स्थिति इतनी दयनीय थी कि वे किसी दूसरे को भोजन तक नहीं दे सकते थे. उन्होंने कहा कि देश चंद्रमा पर पहुंच गया और मंगल ग्रह पर जाने की तैयारी कर रहा है लेकिन प्रदेश नेतृत्व कि गलत नीति के कारण लोग भूख से मर रहे हैं. इसके अलावा स्वयं के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां भी गिनायी. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में गोदाम अनाजों से भरे होते थे.

Intro:पिछले 5 वर्षों के दौरान राज्य में भूख से 2 दर्जन लोगों की हुई मौत:बाबुलाल मरांडी

सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य में गरीबी व बेरोजगारी बढ़ी

सिमडेगा: चुनाव का समय नजदीक आते ही जिले में राजनीति सरगर्मी बढ़ गयी है। आये दिन राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा का चक्कर लगा रहे है। विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व ही झामुमो सुप्रीमो हेमंत सोरेन का आगमन जिले में हुआ था।

जिसके बाद बुधवार को झाविमो के केन्द्रीय अध्यक्ष सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी बानो प्रखंड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने तथा बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्मवान किया। वहीं पार्टी के नीति-सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराया। बाबुलाल मरांडी ने वर्तमान बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान राज्य में दो दर्जन लोगों की मौत भूख से हो गयी। जलडेगा प्रखंड के कारीमाटी गांव में भूख से मौत हुई बच्ची संतोषी का जिक्र करते हुए कहते हैं कि बच्ची अपनी मां से भात-भात कहते हुए चल बसी। गांव में आसपास निवास करने वालों की स्थिति इतनी दयनीय थी कि वे किसी अन्य को नहीं खिला सकते थे। विकास की गंगा दूर-दूर तक दिखायी नहीं देती। गांव के ग्रामीण और किसानों का जिक्र करते हुए कहते हैं कि जीवकोपार्जन का एकमात्र साधन खेती है। परंतु महज खेती और फसल का कम दाम मिलने के कारण आज परिवार का भरण-पोषण संभव नहीं। वहीं गरीबी-बेरोजगारी पर सरकार को घेरते दिखे। देश चंद्रमा पर पहुंच गया व मंगल ग्रह पर जाने की तैयारी कर रहा है। परंतु प्रदेश नेतृत्व कि गलत नीति के कारण लोग भुखे मर रहे। इसके अलावा स्वयं के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां भी गिनायी। कहा कि उनके कार्यकाल में गोदाम अनाजों से भरे होते थे। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय सदस्य मोहन बड़ाईक, जिलाध्यक्ष तुलसी कुमार साहू ने अपने विचार व्यक्त किये।

बाइट- बाबुलाल मरांडी, झाविमो सुप्रीमो।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.