सिमडेगा: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को रोकने को लेकर सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चालाया जा रहा है, जिसका असर अब सिमडेगा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-स्टेट हेड क्वार्टर में BJP की ऑनलाइन बैठक, राज्य सरकार पर साधा निशाना
सावन के आगमन के साथ ही सिमडेगा के कोनबेगी गांव में धान की रोपनी शुरू हो गई है. यहां खेतों में धान रोपने वाली महिलाएं भी मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धान रोपते हुए दिखी. कोरोना महामारी के कारण स्कूल-कॉलेज बंद होने से काफी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्रा भी इस कार्य में हिस्सा ले रहे हैं.