ETV Bharat / state

सिमडेगाः 2 लाख का इनामी PLFI जोनल कमांडर समेत दो गिरफ्तार, हथियार बरामद - PLFI militant arrested with weapon

सिमडेगा से 2 लाख के इनामी पीएलएफआई जोनल कमांडर सचित सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके एक अन्य साथी जॉन सुरीन के साथ जलडेगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने इंसास रायफल और मैगजीन, 5.56 का 12 राउंड जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और दो खोखा बरामद किया है.

zonal commander arrested in simdega
पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 28, 2020, 10:04 AM IST

सिमडेगा: 2 लाख के इनामी पीएलएफआई जोनल कमांडर सचित सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके एक अन्य साथी जॉन सुरीन के साथ जलडेगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने इंसास रायफल और मैगजीन, 5.56 का 12 राउंड जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और दो खोखा बरामद किया है.

Arms recovered
हथियार बरामद

ये भी पढ़ें- रांची में कई मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी, पुलिस तेजी से कर रही धरपकड़

एसपी ने घटना के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात उग्रवादी सचित सिंह पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था. उसके विरुद्ध सिमडेगा में हत्या समेत अन्य मामलों में कुल 31 केस दर्ज हैं. उसने पुलिस के विरुद्ध पिछले कई मुठभेड़ों का नेतृत्व किया था. उन्होंने बताया कि सचित सिंह कोलेबिरा थाना अंतर्गत बरसलोया बेलोटोली का रहने वाला है. जबकि जॉन सुरीन जलडेगा थाना के अंतर्गत रोबगा बृंगाटोली का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि पिछले दिनों जलडेगा के बेंदोचुआं में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में भी सचित सिंह लीड कर रहा था. जिसमें एक उग्रवादी मारा गया था. वहीं 6 उग्रवादी गिरफ्तार किए गए थे. तब सचित सिंह अपने कुछ साथियों के साथ भाग निकला था. उस घटना के बाद सचित फिर क्षेत्र में अपना प्रभाव जमाने के लिए तैयारी कर रहा था. सूचना मिली कि वह हथियार सहित कुछ उग्रवादियों के साथ क्षेत्र में घूम रहा है. इसी सूचना के आलोक में कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत और जलडेगा थाना प्रभारी फिलीप मिंज के नेतृत्व में बुधवार को छापेमारी की गई.

सिमडेगा: 2 लाख के इनामी पीएलएफआई जोनल कमांडर सचित सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके एक अन्य साथी जॉन सुरीन के साथ जलडेगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने इंसास रायफल और मैगजीन, 5.56 का 12 राउंड जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और दो खोखा बरामद किया है.

Arms recovered
हथियार बरामद

ये भी पढ़ें- रांची में कई मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी, पुलिस तेजी से कर रही धरपकड़

एसपी ने घटना के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात उग्रवादी सचित सिंह पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था. उसके विरुद्ध सिमडेगा में हत्या समेत अन्य मामलों में कुल 31 केस दर्ज हैं. उसने पुलिस के विरुद्ध पिछले कई मुठभेड़ों का नेतृत्व किया था. उन्होंने बताया कि सचित सिंह कोलेबिरा थाना अंतर्गत बरसलोया बेलोटोली का रहने वाला है. जबकि जॉन सुरीन जलडेगा थाना के अंतर्गत रोबगा बृंगाटोली का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि पिछले दिनों जलडेगा के बेंदोचुआं में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में भी सचित सिंह लीड कर रहा था. जिसमें एक उग्रवादी मारा गया था. वहीं 6 उग्रवादी गिरफ्तार किए गए थे. तब सचित सिंह अपने कुछ साथियों के साथ भाग निकला था. उस घटना के बाद सचित फिर क्षेत्र में अपना प्रभाव जमाने के लिए तैयारी कर रहा था. सूचना मिली कि वह हथियार सहित कुछ उग्रवादियों के साथ क्षेत्र में घूम रहा है. इसी सूचना के आलोक में कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत और जलडेगा थाना प्रभारी फिलीप मिंज के नेतृत्व में बुधवार को छापेमारी की गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.