ETV Bharat / state

बाइक शो रूम में काम करने वाले युवक की हत्या, किराए के मकान के पीछे मिला शव

सरायकेला में एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

murder in Seraikela
murder in Seraikela
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 4:36 PM IST

सरायकेला: शहर से सटे कुदरसाही में मंगलवार की सुबह एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के डुमरडिगहा पंचायत के रुगड़ीसाही गांव के रहनेवाले दीगर ध्वज महतो के रूप में की गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार वह घर में एकलौता पुत्र था. वह किसी शोरूम में काम करता था.

ये भी पढ़ें- बाल मजदूर मुक्ति संस्थान के अधिकारी को अपराधियों ने मारी गोली, फिर गला रेतकर कर दी हत्या

जानकारी मिलने के बाद दीगर ध्वज महतो की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पेट के निचले हिस्से में चाकू या किसी धारदार हथियार से वार किए जाने के जख्म दिख रहे हैं. उसके सिर पर भी चोट होने की बात कही जा रही है. उसका शव जहां वह किराए के मकान में रहता है उसके पीछे खाली जगह में मिला है.

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दीगर ध्वज की कहीं हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है. कुदरसाही में वह भाड़े के मकान में रहता था और सरायकेला के बाइक शो रूम में काम करता था. सोमवार दोपहर एक बजे वह दुकान से निकल गया था. उसकी शादी नहीं हुई थी. घर में एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. पिताजी की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है.

आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर उतर जताया विरोध

घटना के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद रिपोर्ट परिजनों को नहीं सौंपी जाने के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया और कुछ देर के लिए सड़क जाम भी किया. इधर पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है.

सरायकेला: शहर से सटे कुदरसाही में मंगलवार की सुबह एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के डुमरडिगहा पंचायत के रुगड़ीसाही गांव के रहनेवाले दीगर ध्वज महतो के रूप में की गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार वह घर में एकलौता पुत्र था. वह किसी शोरूम में काम करता था.

ये भी पढ़ें- बाल मजदूर मुक्ति संस्थान के अधिकारी को अपराधियों ने मारी गोली, फिर गला रेतकर कर दी हत्या

जानकारी मिलने के बाद दीगर ध्वज महतो की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पेट के निचले हिस्से में चाकू या किसी धारदार हथियार से वार किए जाने के जख्म दिख रहे हैं. उसके सिर पर भी चोट होने की बात कही जा रही है. उसका शव जहां वह किराए के मकान में रहता है उसके पीछे खाली जगह में मिला है.

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दीगर ध्वज की कहीं हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है. कुदरसाही में वह भाड़े के मकान में रहता था और सरायकेला के बाइक शो रूम में काम करता था. सोमवार दोपहर एक बजे वह दुकान से निकल गया था. उसकी शादी नहीं हुई थी. घर में एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. पिताजी की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है.

आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर उतर जताया विरोध

घटना के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद रिपोर्ट परिजनों को नहीं सौंपी जाने के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया और कुछ देर के लिए सड़क जाम भी किया. इधर पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.