सरायकेला: जिले के आदित्यपुर के शेर-ए-पंजाब चौक स्थित एक लॉज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई. वह अपने दोस्त का बर्थडे मनाने वहां पहुंचा था. फिर उसने तबीयत खराब होने की बात कहकर वहीं रूकने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि अंकित कुमार बेंगलुरु में रहकर नौकरी करता था और कल ही वह जमशेदपुर आया था. जहां से बाइक पर सवार होकर आदित्यपुर शेर-ए-पंजाब चौक स्थित विश्वास लॉज में रुके अपने दोस्त का बर्थडे मनाने पहुंचा था. इस दौरान उसके दो और दोस्त साथ थे. जहां अचानक तबीयत खराब होने पर युवक ने अपने घर रात नहीं लौटने की बात कहकर लॉज में ही रुकने की बात कही. जहां देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसे आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह: तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
जांच के बाद होगी कार्रवाई
जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि युवक नशे का आदि था और यहां पहुंचने से पहले भी उसने नशे का ओवरडोज ले रखा था. जांच के दौरान युवक के पास से गांजा भी बरामद किया गया है. हालांकि उन्होंने शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराए आने के बाद ही आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक के रेलवे स्टेशन से ही उल्टी होने की बात सामने आ रही है.