सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर सीनी मोड़ के समीप मंगलवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में सरायकेला के तेलीसाई निवासी 22 वर्षीय युवक शिबू पड़िहारी की मौत हो गई. हादसे में उसके दो साथी भी घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा ट्रक, उप चालक की मौत, ड्राइवर गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिबू, उसके साथी पिंटू सुतार और नीकू बाइक से जा रहे थे. सरायकेला तेलीसाई के तीनों युवकों को दुगनी गांव के एक विवाह समारोह में कैटरिंग का काम करना था, तभी सीनी मोड़ पर जमशेदपुर की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में तीनों युवक हवा में उछलते हुए लोहे की रेलिंग से जा टकराए. इसमें युवक शिबू का एक पैर पूरी तरह कट गया और समाचार लिखे जाने तक उसके पैर की तलाशी जारी थी. हादसे की सूचना पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन शुरू की.