सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इच्छापुर बस्ती में 35 वर्षीय युवक ने बीते देर रात अपने घर में आत्महत्या कर ली.सुबह परिजनों ने पाया कि युवक अपने कमरे में बंद है और फंदे के सहारे झूल रहा है, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
जानकारी के अनुसार सुबह जब युवक काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को चिंता हुई. जिसके बाद परिजनों ने खिड़की के सहारे कमरे में देखा तो पाया कि युवक ने फांसी लगा ली है. आनन-फानन में परिजनों ने युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इधर मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया है और आगे पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया.
ये भी पढ़े- हजारीबाग का शिकायत निवारण कोषांग निजाम पर रहता है निर्भर, जानें क्या है वजह
3 साल पहले भी आत्महत्या का प्रयास
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसने 3 साल पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटू है.