सरायकेला: संत कबीर सेवा संस्थान की ओर से बेटी रक्षा बल के सहयोग से देश में नारी हिंसा की बढ़ती घटना के मद्देनजर गम्हरिया प्रखंड के दुग्धा पंचायत में सशक्त मनसा से नारी सशक्तिकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए मुखिया मालती हांसदा ने कहा कि महिलाएं खुद को कभी कमजोर ना समझें और हर परिस्थिति का हिम्मत से डटकर मुकाबला करें. उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं. फिर खुद को कमजोर क्यों समझे.
ये भी पढ़ें-विरासत में इस परिवार को मिला अंधेरा, तीन पीढ़ी से हो रही अंधेपन की बीमारी
इस मौके पर उपस्थित संस्थान के निदेशक दिग्विजय भारत ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें निःशुल्क योग और कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं का दल हर वार्ड में बेटी रक्षा के लिए समाज में जागरुकता और सकरात्मक माहौल निर्माण करने में अपना योगदान देगी. साथ ही 12 से 25 वर्ष तक की सभी युवतियों को जोड़ कर उन्हें जागरुक कर मानसिक और शारीरिक रुप से समर्थ बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस पंचायत में नारी संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं ताकि भविष्य में घटना की शिकार पंचायत की बहन-बेटियां ना हों.
कार्यशाला में भटके युवाओं का सर्वे कर उनपर कड़ी निगरानी और उनके सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने का भी निर्णय लिया गया. निदेशक ने बताया कि संस्थान की ओर से इस वर्ष दुर्गापूजा के दौरान हरियाली दशहरा मनाई जाएगी जिसके तहत प्रदूषण रुपी दानव के अंत के लिए हर दिन हर परिवार में एक-एक पेड़ यानी दस दिनों तक हर परिवार 10 पेड़ लगाकर राम रुपी वृक्ष का अवतरण कर प्रदुषण रुपी दानव का अंत करें. उन्होंने कहा कि इस दशहरा में पशुओं की बलि ना देकर लोग अपने अंदर के दानव का बलिदान दें ताकि समाज में महिलाओं के लिए शांति और निर्भयता का माहौल तैयार हो सके.