सरायकेला: चक्रधरपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन रोजाना लेट हो जाने के चलते रेल यात्रियों ने शुक्रवार को गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक पर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने रेल लाइन को घंटों तक जाम कर दिया. जिस वजह से हावड़ा-मुंबई लाइन पर ट्रेन काफी देर तक चलने में नाकाम रही. सूचना पाकर गम्हरिया पुलिस समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने यात्रियों को समझा-बुझा कर ट्रेन का परिचलन दोबारा से शुरू किया.
टाटा-सीकेपी पैसेंजर ट्रेन पर सवार हो कर काफी संख्या में मजदूर, आदित्यपुर और गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में अपनी रोजी-रोटी के लिए जाते है. रोजाना ट्र्रेन लेट हो जाने कि वजह से समय पर नहीं पहुंच पाते. जिसके कारण इन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. श्रमिकों का कहना है कि वो प्रतिदिन समय से नहीं पहुंच पाते हैं. जिससे उनके वेतन के पैसों में कटौती होती है. जिसके चलते उन्होंने गुस्से में आकर हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर चलने वाले ट्रेनों का परिचालन बाधित रखा.
इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया. लेकिन श्रमिक मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. बाद में आश्वासन दिया गया कि ट्रेन की स्थिति जल्द ठीक की जाएगी. तब जा कर सभी पैसेंजर ट्रेन पर सवार हुए. इसके बाद ट्रैक को जाम से निजात मिली, और ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. प्रदर्शन में लोगों का यही कहना था कि रेल्वे की लापरवाही के कारण नुकसान हमें झेलना पड़ता है. इसका असर सिधे हमारे जेब पर पड़ता है जिससे हमें काफी मशक्कत उठानी पड़ती है.