ETV Bharat / state

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कई योजनाओं पर चल रहा काम, एक दूसरे को नुकसान पहुंंचा रहीं एजेंसियां - Agencies harming each other in Adityapur Industrial Area

सरायकेला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कई योजनाओं के लिए अलग-अलग एजेंसियों की ओर से सड़क की खुदाई की जा रही है, लेकिन इस प्रक्रिया में तीनों एजेंसियों के साथ आपसी तालमेल का अभाव है, जिससे वो एक-दूसरे का नुकसान करने में तुले हैं.

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कई योजनाओं पर चल रहा है काम
Agencies harming one other in Adityapur Industrial Area of jamshedpur
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 4:23 AM IST

सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न चरणों में एजेंसियों की ओर से जलापूर्ति योजना और सीवरेज की स्थापना के लिए के लिए पाइपलाइन बिछाने, झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और जुस्को की और से केबल अंडरग्राउंडिंग लगाने के लिए सड़क की खुदायी की जा रही है, लेकिन इस प्रक्रिया में तीनों एजेंसियों के साथ आपसी तालमेल का आभाव है, जिसके चलते एक ही सड़क को तीन-तीन बार तोड़ी जा रही है. इस क्रम में वो एक-दूसरे का नुकसान कर रहे हैं.

तालमेल नहीं होने के कारण योजनाओं में विलंब हो रहा है, जिसका सीधा खामियाजा उद्यमियों को उठाना पड़ रहा है. मामले को लेकर बुधवार को इन एजेंसियों के साथ जियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक प्रेम रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक ने एजेंसियों को तालमेल बनाकर काम करने का निर्देश दिया. विभिन्न एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि पहले आपस में एक बैठक कर लें और औद्योगिक क्षेत्र में एक साथ काम करें.

ये भी पढ़ें-झारखंड के सभी जेलों में छापेमारी, कैदियों के पास से कैश और कई आपत्तिजनक सामान बरामद

प्रेम रंजन ने कहा कि तालमेल के अभाव में ये खुद का नुकसान करने के साथ-साथ योजनाओं में विलंब कर रहे हैं. इसकी वजह से औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपनिदेशक ने सभी एजेंसियों को प्रत्येक 15 दिन पर बैठक कर कार्य रणनीति बनाने का निर्देश दिया है. बैठक में एजेंसियों के अधिकारियों के अलावा उद्यमी भी उपस्थित थे.

सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न चरणों में एजेंसियों की ओर से जलापूर्ति योजना और सीवरेज की स्थापना के लिए के लिए पाइपलाइन बिछाने, झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और जुस्को की और से केबल अंडरग्राउंडिंग लगाने के लिए सड़क की खुदायी की जा रही है, लेकिन इस प्रक्रिया में तीनों एजेंसियों के साथ आपसी तालमेल का आभाव है, जिसके चलते एक ही सड़क को तीन-तीन बार तोड़ी जा रही है. इस क्रम में वो एक-दूसरे का नुकसान कर रहे हैं.

तालमेल नहीं होने के कारण योजनाओं में विलंब हो रहा है, जिसका सीधा खामियाजा उद्यमियों को उठाना पड़ रहा है. मामले को लेकर बुधवार को इन एजेंसियों के साथ जियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक प्रेम रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक ने एजेंसियों को तालमेल बनाकर काम करने का निर्देश दिया. विभिन्न एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि पहले आपस में एक बैठक कर लें और औद्योगिक क्षेत्र में एक साथ काम करें.

ये भी पढ़ें-झारखंड के सभी जेलों में छापेमारी, कैदियों के पास से कैश और कई आपत्तिजनक सामान बरामद

प्रेम रंजन ने कहा कि तालमेल के अभाव में ये खुद का नुकसान करने के साथ-साथ योजनाओं में विलंब कर रहे हैं. इसकी वजह से औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपनिदेशक ने सभी एजेंसियों को प्रत्येक 15 दिन पर बैठक कर कार्य रणनीति बनाने का निर्देश दिया है. बैठक में एजेंसियों के अधिकारियों के अलावा उद्यमी भी उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.