ETV Bharat / state

सरायकेला: वर्क फ्रॉम होम कल्चर से आईटी सेक्टर में बढ़े रोजगार के अवसर, युवाओं के लिए खुश खबरी - वर्क फ्रॉम होम कल्चर से सरायकेला के आईटी सेक्टर में बढ़े रोजगार के अवसर

कोरोना संकट के दौरान वर्क फ्रॉम होम कल्चर विकसित होने का फायदा अब भारत को भी जबरदस्त तरीके से मिल रहा है. ऑनलाइन काम होने के कारण आईटी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी युवाओं को प्रदान होने लगे हैं.

सरायकेला: वर्क फ्रॉम होम कल्चर से आईटी सेक्टर में बढ़े रोजगार के अवसर
Work from home culture increased employment opportunities in IT sector
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:59 AM IST

Updated : Aug 11, 2020, 6:38 AM IST

सरायकेला: कोरोना काल में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में कोई भी सेक्टर मंदी से अछूता नहीं है. इस संकट काल में कई ऐसे सेक्टर हैं, जहां कई लोगों ने एक ही झटके में अपनी नौकरी गंवा दी, लेकिन अमेरिका जैसे देश में कोरोना संकट के दौरान वर्क फ्रॉम होम कल्चर विकसित होने का फायदा अब भारत को भी जबरदस्त तरीके से मिल रहा है और अब ऑनलाइन काम होने के कारण आईटी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी युवाओं को प्रदान होने लगे हैं.

विशेषज्ञ की राय

70 से भी अधिक युवाओं को मिला रोजगार

सरायकेला जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईटी साइट सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी ने लॉकडाउन पीरियड में 70 से भी अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया है. अमेरिका जैसे देश में कोरोना के कारण अचानक ऑनलाइन कार्यों में उछाल आने का फायदा अब छोटे कस्बे और अन्य क्षेत्र में नौकरी गंवाने वाले युवाओं को मिल रहा है. निजी आईटी कंपनी में विगत 2 महीनों से अमेरिकन कंपनी के ऑनलाइन कार्य संपादित किए जाने को लेकर आईटी सेक्टर में एक्सपर्ट की जबरदस्त मांग बढ़ी है. इसे लेकर कंपनी की ओर से लगातार हायरिंग प्रक्रिया अपनायी जा रही है, जिसके तहत युवाओं को यहां रोजगार मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बोकारोः उपचुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने किया संबोधित

भारत में भी ऑनलाइन कोर्स और क्लास संचालित होने से रोजगार के बढे अवसर

कोरोना के इस संकट काल में सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में पूरी पढ़ाई की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही चल रही है. लिहाजा आईटी सेक्टर में तकनीकी जानकारों की मांग अचानक बढ़ी है. विभिन्न स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान अपने-अपने सॉफ्टवेयर विकसित कर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. ऐसे में इन सॉफ्टवेयर और ऐप को डेवलप करने वाले आईटी विशेषज्ञ की मांग बढ़ी है.

भविष्य में और बेहतर होंगे रोजगार के अवसर

विशेषज्ञ बताते हैं कि वैश्विक महामारी के बाद ऑनलाइन मोड में अधिक से अधिक कार्य संपन्न हो रहे हैं, जो आगे भी भविष्य में अब यूं ही चलते रहेंगे. ऐसे में ऑनलाइन वर्क में तकनीकी जानकार लोगों की आवश्यकता लगातार पड़ेगी. लिहाजा इस क्षेत्र में आगे भविष्य में रोजगार की असीम संभावनाएं देखने को मिलेगी.

सरायकेला: कोरोना काल में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में कोई भी सेक्टर मंदी से अछूता नहीं है. इस संकट काल में कई ऐसे सेक्टर हैं, जहां कई लोगों ने एक ही झटके में अपनी नौकरी गंवा दी, लेकिन अमेरिका जैसे देश में कोरोना संकट के दौरान वर्क फ्रॉम होम कल्चर विकसित होने का फायदा अब भारत को भी जबरदस्त तरीके से मिल रहा है और अब ऑनलाइन काम होने के कारण आईटी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी युवाओं को प्रदान होने लगे हैं.

विशेषज्ञ की राय

70 से भी अधिक युवाओं को मिला रोजगार

सरायकेला जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईटी साइट सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी ने लॉकडाउन पीरियड में 70 से भी अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया है. अमेरिका जैसे देश में कोरोना के कारण अचानक ऑनलाइन कार्यों में उछाल आने का फायदा अब छोटे कस्बे और अन्य क्षेत्र में नौकरी गंवाने वाले युवाओं को मिल रहा है. निजी आईटी कंपनी में विगत 2 महीनों से अमेरिकन कंपनी के ऑनलाइन कार्य संपादित किए जाने को लेकर आईटी सेक्टर में एक्सपर्ट की जबरदस्त मांग बढ़ी है. इसे लेकर कंपनी की ओर से लगातार हायरिंग प्रक्रिया अपनायी जा रही है, जिसके तहत युवाओं को यहां रोजगार मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बोकारोः उपचुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने किया संबोधित

भारत में भी ऑनलाइन कोर्स और क्लास संचालित होने से रोजगार के बढे अवसर

कोरोना के इस संकट काल में सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में पूरी पढ़ाई की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही चल रही है. लिहाजा आईटी सेक्टर में तकनीकी जानकारों की मांग अचानक बढ़ी है. विभिन्न स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान अपने-अपने सॉफ्टवेयर विकसित कर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. ऐसे में इन सॉफ्टवेयर और ऐप को डेवलप करने वाले आईटी विशेषज्ञ की मांग बढ़ी है.

भविष्य में और बेहतर होंगे रोजगार के अवसर

विशेषज्ञ बताते हैं कि वैश्विक महामारी के बाद ऑनलाइन मोड में अधिक से अधिक कार्य संपन्न हो रहे हैं, जो आगे भी भविष्य में अब यूं ही चलते रहेंगे. ऐसे में ऑनलाइन वर्क में तकनीकी जानकार लोगों की आवश्यकता लगातार पड़ेगी. लिहाजा इस क्षेत्र में आगे भविष्य में रोजगार की असीम संभावनाएं देखने को मिलेगी.

Last Updated : Aug 11, 2020, 6:38 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.