सरायकेला: आदित्यपुर थाना अंतर्गत हेवेन पैलेस के पांचवें फ्लोर पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब फ्लैट नंबर 501 में एक 65 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने बेटी-दामाद को घर से बाहर निकाल कर खुद को घर में कैद कर लिया. न्यूरोसाइकेट्रिस्ट दामाद डॉक्टर फरहत ए बलसारा ने इसकी जानकारी आदित्यपुर थाना पुलिस और पार्षद नीतू शर्मा को जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- यूपी की लड़की का टाटानगर आरपीएफ ने किया रेस्क्यू, घर से भागी थी युवती
बताते चलें कि पार्षद की मौजूदगी में पुलिस ने फ्लैट का ताला तो तोड़ दिया, लेकिन अंदर का दरवाजा तोड़ने में नाकाम रही. पार्षद और पुलिसकर्मियों ने महिला को आश्वासन दिया कि वो महिला की सभी बातें मानेंगे. बस इसी शर्त पर महिला ने दरवाजा खोला कि उनकी बेटी और दामाद तत्काल अपने सामान के साथ फ्लैट खाली करेंगे.
क्या है पूरा मामला
दरवाजा खोलते ही महिला ने अपनी बेटी और डॉक्टर फरहत ए बलसारा पर खुद को प्रताड़ित करने और मानसिक रोगी बताकर जबरन नींद का इंजेक्शन देकर खुद को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया. डॉक्टर फरहत ए बलसारा ने अपनी बुजुर्ग सास को मनोरोगी बताया और कहा कि उनकी सास नशे की आदि है. नशा नहीं देने पर वो फालतू की हरकतें करती हैं. जबकि महिला पूरी तरह से सामान्य नजर आई. उन्होंने मीडिया और पुलिस के सारे सवालों का जवाब सही और सटीक दिया. महिला ने बताया कि उनके पति की पिछले साल अक्टूबर महीने में निमोनिया से मौत हो गई थी. जिसके बाद से वो अपनी बड़ी बेटी जो अमेरिका में रहती है, उसके फ्लैट में रह रही थी. उन्होंने बताया कि उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी अमेरिका में रहती है, मंझली बेटी दिल्ली में और छोटी बेटी जमशेदपुर में रहती है. लेकिन बड़ी बेटी के फ्लैट को हथियाने के लिए उनका दामाद बेटी के साथ उनकी सेवा का ढोंग रचकर यहां रहने आया और यहीं से क्लीनिक चलाता है. इसके अलावा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है.
बेटी ने भी मां को मनोरोगी बताया
हैरानी की बात तो ये है कि महिला की बेटी ने भी अपनी मां को मनोरोगी बताया है और कहा कि आए दिन वो इस तरह की हरकतें करती रहती हैं. देर रात तक आदित्यपुर थाने में हाईप्रोफाइल ड्रामा चलता रहा.