सरायकेला: झारखंड टूरिज्म एडवेंचर एक्टिविटी (Jharkhand Tourism Adventure Activity) के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चांडिल डैम में तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स (Water sports at Chandil Dam) का आयोजन किया गया है. एडवेंचर एक्टिविटी के तहत वाटर स्पोर्ट्स में पर्यटक जमकर बोटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: तिलैया डैम बनेगा और आकर्षक, ग्लास ब्रिज के जरिए देख सकेंगे डैम की सुंदरता, डीसी ने किया निरीक्षण
27 जुलाई तक चलेगा वाटर स्पोर्ट्स: झारखंड ही नहीं बल्कि बिहार, बंगाल, ओडिशा समेत अन्य राज्यों से भी पर्यटक चांडिल डैम पहुंच रहे हैं और डैम में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स के दौरान कायाकिंग, पैडल बोटिंग, फिशिंग, क्लिप जंपिंग, बनाना राइड, ड्रेगन बोट जैसे गेम्स का मजा ले रहे हैं. अब तक करीब 400 पर्यटकों ने एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया है. चांडिल डैम में लोग 25 से 27 जुलाई 2022 तक वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं.
लोगों को पसंद आ रही है सभी प्रकार की सुविधाएं: एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का यह कार्यक्रम झारखंड टूरिज्म विभाग द्वारा आयोजित किया गया है, जो लोगों को खूब लुभा रहा है. रोज सैकड़ों की संख्या में पर्यटक अपने पूरे परिवार के साथ यहां आकर जमकर मस्ती कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई विभिन्न प्रकार की बोट लोगों को खूब पसंद आ रही हैं, साथ ही प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई अन्य सुविधाओं से भी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
विस्थापित ग्रामीणों ने एडवेंचर स्पोर्ट्स का किया विरोध: चांडिल डैम प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में एडवेंचर स्पोर्ट्स का केंद्र बन सकता है. इसी उद्देश्य से टूरिज्म विभाग वॉटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया है. जहां यह वॉटर स्पोर्ट्स लोगों को आकर्षित कर रहा है, वहीं चांडिल डैम के पास रह रहे विस्थापित गांव के लोगों ने इसका विरोध किया है. ग्रामीणों का मानना है कि, पर्यटन के उद्देश्य से एक बार फिर इन्हें विस्थापित होना पड़ेगा. पहले से ही विस्थापन का दंश झेल रहे ग्रामीण दोबारा विस्थापन से डरे सहमे हैं.