ETV Bharat / state

सरायकेला: ग्रामीणों ने भू-माफियाओं को दी चेतावनी, वन विभाग की जमीन की अवैध बिक्री का विरोध

सरायकेला में रापचा पंचायत के विभिन्न गांवों के युवाओं ने अवैध कब्जा के खिलाफ जमकर नारे लगाए. आसपास गांव के करीब पचास से अधिक युवकों ने शंकरपुर गांव से सटे एक्सआईटीई कॉलेज के पीछे स्थित वन विभाग की सैकड़ों एकड़ जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से बचाने का संकल्प लिया.

Villagers warn land mafia in Seraikela
सरायकेला में ग्रामीणों ने भू माफियाओं को चेतावनी दी
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:43 PM IST

सरायकेला: जिले के गम्हरिया-आदित्यपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से वन विभाग की जमीन की अवैध बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश भड़कना शुरू हो गया है. वन विभाग के वरीय अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से क्षुब्ध ग्रामीण युवाओं ने जमीन की रक्षा का बीड़ा उठाया है. झारखंड सरकार और वन विभाग की जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से बचाने का संकल्प अब क्षेत्र के स्थानीय युवाओं ने लिया है. आसपास गांव के करीब पचास से अधिक युवकों ने शंकरपुर गांव से सटे एक्सआईटीई कॉलेज के पीछे स्थित वन विभाग की सैकड़ों एकड़ जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से बचाने का संकल्प लिया.

Villagers warn land mafia in Seraikela
सरायकेला में ग्रामीणों ने भू माफियाओं को चेतावनी दी

रापचा पंचायत के विभिन्न गांवों के युवाओं ने अवैध कब्जा के खिलाफ जमकर नारे लगाए. युवकों ने हाथों में तख्तियां लेकर भू-माफियाओं के खिलाफ नारे लगाए. अवैध कब्जा करने वालों की ओर से वन विभाग की इस जमीन पर गाड़े गए बांस और झाड़ियों को उखाड़ फेंका. इस स्थल पर काफी संख्या में वन विभाग की जमीन की घेराबंदी को देखते हुए भू-माफियाओं को वनभूमि का सौदा नहीं करने की चेतावनी दी गई. इस दौरान जेएमएम नेता अविनाश सोरेन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भू-माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें: खेलगांव आइसोलेशन वार्ड का सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, कहा- सरकार पर विश्वास रखें

इस दौरान ग्रामीणों ने भू-माफियाओं के खिलाफ लिखी तख्तियां हाथों में लेकर जान देंगे पर वन भूमि पर कब्जा नहीं होने देंगे नारे लगाते हुए वन भूमि की रक्षा करने का संकल्प लिया. सोरेन ने बताया कि भू-माफियाओं की ओर से वन भूमि को अवैध कब्जा कर बेचा जा रहा है. इस क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ भूमि को ऊंची कीमतों में बेचने का सिलसिला जारी रहने के बाद भी वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि वन भूमि को किसी भी कीमत पर भू-माफियाओं को कब्जा करने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग के डीएफओ से बात कर वन भूमि पर पेड़ लगाए जाने की मांग की है.

सरायकेला: जिले के गम्हरिया-आदित्यपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से वन विभाग की जमीन की अवैध बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश भड़कना शुरू हो गया है. वन विभाग के वरीय अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से क्षुब्ध ग्रामीण युवाओं ने जमीन की रक्षा का बीड़ा उठाया है. झारखंड सरकार और वन विभाग की जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से बचाने का संकल्प अब क्षेत्र के स्थानीय युवाओं ने लिया है. आसपास गांव के करीब पचास से अधिक युवकों ने शंकरपुर गांव से सटे एक्सआईटीई कॉलेज के पीछे स्थित वन विभाग की सैकड़ों एकड़ जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से बचाने का संकल्प लिया.

Villagers warn land mafia in Seraikela
सरायकेला में ग्रामीणों ने भू माफियाओं को चेतावनी दी

रापचा पंचायत के विभिन्न गांवों के युवाओं ने अवैध कब्जा के खिलाफ जमकर नारे लगाए. युवकों ने हाथों में तख्तियां लेकर भू-माफियाओं के खिलाफ नारे लगाए. अवैध कब्जा करने वालों की ओर से वन विभाग की इस जमीन पर गाड़े गए बांस और झाड़ियों को उखाड़ फेंका. इस स्थल पर काफी संख्या में वन विभाग की जमीन की घेराबंदी को देखते हुए भू-माफियाओं को वनभूमि का सौदा नहीं करने की चेतावनी दी गई. इस दौरान जेएमएम नेता अविनाश सोरेन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भू-माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें: खेलगांव आइसोलेशन वार्ड का सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, कहा- सरकार पर विश्वास रखें

इस दौरान ग्रामीणों ने भू-माफियाओं के खिलाफ लिखी तख्तियां हाथों में लेकर जान देंगे पर वन भूमि पर कब्जा नहीं होने देंगे नारे लगाते हुए वन भूमि की रक्षा करने का संकल्प लिया. सोरेन ने बताया कि भू-माफियाओं की ओर से वन भूमि को अवैध कब्जा कर बेचा जा रहा है. इस क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ भूमि को ऊंची कीमतों में बेचने का सिलसिला जारी रहने के बाद भी वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि वन भूमि को किसी भी कीमत पर भू-माफियाओं को कब्जा करने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग के डीएफओ से बात कर वन भूमि पर पेड़ लगाए जाने की मांग की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.