सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के पास नाले से बरामद शव की पहचान पुलिस ने अनुसंधान के बाद विक्रम कुमार महतो के रूप में की है. बताया जाता है कि विक्रम का शादीशुदा महिला सुषमा पूर्ति के साथ अवैध संबंध था, जिससे नाराज महिला के पति समेत परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंका था.
ये भी पढ़ें- Murder in Seraikela: सरायकेला में एक और मर्डर, दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या
हत्याकांड का खुलासा करते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि मृतक का अवैध संबंध सरायकेला के दुगनी में रहने वाली सुषमा पूर्ति नामक शादीशुदा महिला के साथ था. दोनों के अवैध संबंध की जानकारी महिला के पति सितारी पूर्ति को हुई. जिसके बाद आक्रोशित सितारी पूर्ति ने अपने भाईयों के साथ मिलकर विक्रम कुमार महतो की हत्या कर दी. आरोपियों द्वारा 23 मई को हत्याकांड अंजाम देने के बाद शव को एक बोरे में भरकर गम्हरिया के पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के पास नाले में फेंक दिया गया था. इधर पुलिस अनुसंधान के क्रम में पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसमें पुलिस ने आरोपी महिला सुषमा पूर्ति उसके पति सितारी पूर्ति, देवर मंगल सिंह पूर्ति और जयसिंह पूर्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.