सरायकेला: जिले के कपाली कमार गौड़ा न्यू बाईपास रोड पर मरीन होटल के पास सड़क दुर्घटना में एक खानसामे देवेंद्र महतो की मौत हो गई. हादसे के वक्त वह सड़क पार कर रहा था. इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें-महिला दिवसः ग्लोरिया ने ग्रामीणों महिलाओं को बनाया सशक्त, बढ़ाया रोजगार का साधन
थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि रविवार रात रेस्टोरेंट का काम खत्म होने के बाद खानसामा घर लौट रहा था. इसके लिए वह सड़क पार करने लगा, तभी तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसने दम तोड़ दिया. इधर घटना के बाद कपाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है.
राजगंज सड़क हादसे में दो की हालत नाजुक, रोड जाम
वहीं धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के चाली बंगला के समीप जीटी रोड पर सोमवार को सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए. दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. हादसे के चलते तीन घंटों तक जीटी रोड पर जाम लगा रहा. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस ने जाम को हटाया गया.
पुलिस के मुताबिक राजगंज चालीबंगला मोड पर एक बाइक सवार को बचाने में इंडियन ऑयल के टैंकर और ट्रक में टक्कर हो गई. सूचना पाकर पहुंची राजगंज पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चालक को निकाला और 108 एंबुलेंस के माध्यम से एसएनएमएमएस पहुंचाया. बाद में ट्रक के पीछे आ रहा बाइक सवार भी हादसे की चपेट में आ गया. उसे काफी चोट आई है. बाइक सवार का पता नहीं चला कि वह कौन है, पर हादसे के कारण यहां जाम लग गया. लगभग 3 घंटों के बाद स्थानीय पुलिस ने जाम खुलवाया.
जामा में संतुलन बिगड़ने से एंबुलेंस पलटी, बाल-बाल बचा चालक
दुमका: जामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को करीब दो बजे भुरभुरी लगवन पुल के समीप एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें चालक बाल-बाल बचा. सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस को जब्त कर थाने ले गई. घटना की सूचना पर पहुंचे जामा थाना एएसआई तमोली सिंह ने मौका मुआयना किया है.
ये भी पढ़ें-एक ऐसा गांव जहां महिलाएं साबुन से धो रहीं हैं बेरोजगारी का कलंक, जानिए कैसे
धनबाद में हादसा, शिक्षक की मौत
धनबाद जिले में सोमवार का दिन यातायात व्यवस्था के लिहाज से ठीक नहीं रहा. इस दिन राजगंज के साथ तोपचांची के मानटांड चौक पर हादसा हुआ. राजगंज के हादसे में एक चालक की मौत हो गई तो मानटांड चौक पर हुए हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के खरियो तुलसीडीह निवासी शंकर मंडल 59 चलकरी स्कूल से अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहा था, वह जैसे ही मानटांड़ चौक से एक सड़क पार कर रोड पार करने के लिए डिवाइडर के पास खड़ा था. इसी दौरान तोपचांची की ओर से आ रहे कंटेनर और एक अन्य वाहन एक दूसरे को ओवरटेक करने लगे. इसी दौरान एक वाहन ने शिक्षक शंकर मण्डल को अपने चपेट में ले लिया और उसे घसीटते दो सौ मीटर ले गया. इसमें शंकर मंडल की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमसीएच भिजवाया.शिक्षक की मौत पर प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र महतो, शिक्षक कनक कांति मेहता, एकीकृत पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष तुलसी महतो ने शोक संवेदना प्रकट की है. इधर शिक्षक की मौत की खबर से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.