सरायकेलाः शिलापट्ट विवाद मामले(flagstone dispute in seraikela) को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अधिकारियों को प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. ऐसे मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. खरसावां विधानसभा अंतर्गत टेंटोपोशी के कालियाडुंगरी में विकास योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री का नाम सही जगह नहीं दिया गया था. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था.
ये भी पढ़ेंः शिलापट्ट को लेकर विवादः बीजेपी कार्यकर्ताओं की जेएमएम विधायक से झड़प
बता दें कि कालियाडुंगरी में विकास योजना के शिलान्यास कार्यक्रम के शिलापट्ट पर सही स्थान पर केंद्रीय मंत्री का नाम सही जगह पर नहीं दिए जाने भाजपा नेताओं और ग्रामीणों की झामुमो विधायक दशरथ गागराई के साथ हुई धक्का मुक्की हुई थी. इसी मामले को लेकर रविवार को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदित्यपुर में सरायकेला जिला प्रशासन को चेतावनी दी है. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को उनके कर्त्तव्य का बोध कराते हुए चेताया है कि, इस तरह के मामलों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अर्जुन मुंडा ने कहा कि जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को यह देखना चाहिए कि प्रोटोकॉल भी कोई चीज होती है. इस तरह के मामलों पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री रविवार को आदित्यपुर-2, मार्ग संख्या 4 स्थित आधारशिला टावर में आयोजित रक्तदान शिविर में बातौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. अपने संबोधन में अर्जून मुंडा ने कहा कि जमशेदपुर शहर में रक्तदान का अच्छा कल्चर है. पूर्व में यहां 11 सौ से अधिक रक्तदान का रिकॉर्ड स्थापित हुआ है. उन्होंने कहा कि यहां रक्तदान करने के लिए युवा इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आयोजक और रक्तदाताओं को आयोजन के लिए बधाई दी है.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रक्तदान जैसे आयोजन सामाजिक सरोकार से जुड़ा होता है. धार्मिक ग्रंथों का जिक्र करते हुए कहा कि दान ऐसा होना चाहिए कि दायें हाथ से दें तो बायें हाथ को भी नहीं पता चले. रक्तदान भी ऐसा ही दान है. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, सिमडेगा जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह, गणेश महाली, अभय झा, नमो क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, ब्रम्हानंद झा, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे.