सरायकेला: जिले में सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर हेंसाहुड़ी पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित हाईवा घर में जा घुसा. हादसे के वक्त घर में रहने वाले किरायेदार दुर्गा पूजा के लिए गए घर गए थे. इससे बाल-बाल बचे. हाईवा ड्राइवर करीब एक घंटे तक गाड़ी के अंदर ही फंसा रहा, पुलिस और लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया. बाहर निकालने के बाद ड्राइवर को सदर अस्पताल में उसके इलाज के लिए भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के उपचुनाव में नहीं आएंगे राहुल गांधी, भूपेश बघेल और सचिन पायलट करेंगे प्रचार
घटना शनिवार सुबह बजे की है. हाईवा बड़बिल से जमशेदपुर जा रहा था. जैसे ही वह हेंसाहुड़ी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे के एक घर में घुस गया. इससे घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घर में रखें सभी सामान भी टूट गए. गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. सरायकेला थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि घर में किरायेदार रहते थे, दुर्गा पूजा में घर गए हुए थे. अगर घर में रहते तो बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के अनुसार हाईवा चालक धर्मेंद्र कुमार सिंह हाईवा से सामान लोड कर जमशेदपुर जा रहा था. इस दौरान हेंसाहुड़ी पेट्रोल पंप के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया इस कारण मकान को तोड़ते हुए मकान के अंदर घुस गया. जिस समय हादसा हुआ उस समय मकान के अंदर कोई भी नहीं था.