सरायकेला: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडवेंचर इन सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन मैटेरियल (एएससीएम 2020) पर दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में शोधकर्ताओं ने अपने विचारों और ज्ञान को साझा किया. राष्ट्रीय ऑनलाइन सेमिनार के माध्यम से सिविल इंजीनियरिंग स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग और ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिभागियों ने अपने शोध और तकनीकी जानकारियां प्रस्तुत की.
ये भी पढ़ें: लालू यादव को शिफ्ट करने को लेकर जेल प्रशासन रेस, रिम्स पहुंचे जेल अधीक्षक
सम्मेलन में देशभर के विभिन्न संस्थानों से विशेषज्ञ का जुड़ाव हुआ. सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार एसोसिएट प्रोफेसर सिविल इंजीनियरिंग विभाग, एनआईटी आईआईटी खड़कपुर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर प्रमुख निहार धनग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे. इस मौके पर प्रतिभागियों को स्थाई निर्माण में हाल के प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. सेमिनार में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर के के शुक्ला ने निकट भविष्य में स्थाई निर्माण में सामग्रियों में सिविल इंजीनियरिंग के अनुसंधान पहलुओं में नवीताओ के विषय पर जानकारियां प्रदान की.
8 सत्र में 8 विषयों पर सम्मेलन
दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय सेमिनार सम्मेलन के तहत 8 सत्र विषयों पर विभाजित है. जिसके तहत वैकल्पिक निर्माण सामग्री ,भू तकनीकी और भू पर्यावरण इंजीनियरिंग में सतत प्रौद्योगिकी, सड़क निर्माण में विशेषता तकनीकी, उन्नत कंकरीट टेक्नोलॉजी, स्थाई फुटपाथ डिजाइन, विश्लेषण और निर्माण के अलावा भविष्य के परिपेक्ष में निर्माण से संबंधित विषय प्रमुख रूप से शामिल हैं. आयोजित दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के एनआईटी, आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल होंगे, जहां सिविल इंजीनियरिंग और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में भविष्य में प्रयोग में लाए जाने वाले तकनीकों पर विशेष मंथन भी होगा.