सरायकेला: एससी-एसटी समन्वय समिति के तत्वाधान में देश के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर पुण्यतिथि के उपलक्ष पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां समिति से जुड़े सदस्यों ने बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मौजूद लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए पद चिन्हों पर चलकर बेहतर समाज के निर्माण का संकल्प लिया.
ये भी पढ़े- महिलाओं की सुरक्षा के लिए खर्च होंगे 3 करोड़, 300 थानों में खोला जाएगा महिला हेल्प डेस्क
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद राजद लोकतांत्रिक नेत्री शारदा देवी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ना केवल भारत संविधान के निर्माता थे बल्कि वे एक सच्चे समाज सुधारक भी थे. जिनके प्रयास से समाज में चली आ रही कई कुरीतियों को दूर किया गया है. मौके पर मौजूद भाजपा नेता रमेश हांसदा ने भी भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही. मौके पर बाबा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष दीप और मोमबत्तियां जलाकर भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारे भी लगाए गए.