ETV Bharat / state

सरायकेलाः आंधी में आम का पेड़ बच्चों पर गिरा, दबने से दो बच्चों की मौत - tree fell on children in storm in seraikela

सरायकेला के कीता गांव में गुरुवार की शाम तेज आंधी में पेड़ गिर गया. इस पेड़ की चपेट में आकर दो बच्चे दब गए. हादसे में घटनास्थल पर ही बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही सरायकेला थाने की पुलिस पहुंची और जेसीबी की मदद से पेड़ हटाया और शव को निकाला.

wo children died after being buried tree in Seraikela
दो बच्चों की पेड़ से दबकर हुई मौत
author img

By

Published : May 6, 2021, 9:55 PM IST

सरायकेलाः जिले में पांच दिनों से आंधी के साथ बारिश हो रही है. गुरुवार की शाम 5:00 आंधी शुरू हुई तो सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर स्थित कीता गांव के बच्चे और ग्रामीण आम चुनने निकल गए. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई तो बारिश से बचाव के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इधर तेज हवा के कारण आम का पेड़ गिर गया, जिसमें दो बच्चों के साथ कई लोग दब गए. इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक बच्चों का नाम दीपक गोप और हिम्मत लाल पड़िहारी है.

यह भी पढ़ेंःबंधना था सेहरा-सज गई चिताः जानिए पूरी खबर

वहीं गांव के 28 वर्षीय युवक रूपलाल मांझी भी पेड़ की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां से सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के एमजीएम रेफर कर दिया गया है.

दो घंटे लगे पेड़ हटाने में

सड़क किनारे गिरे पेड़ के चपेट में एक ट्रक भी आ गया, जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने जेसीबी मंगवाया और पेड़ को हटाकर जाम खुलवाया. करीब दो घंटे बाद यातायात बहाल किया जा सका. सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक बच्चों के परिजनों को आपदा प्रबंधन के नियम के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

सरायकेलाः जिले में पांच दिनों से आंधी के साथ बारिश हो रही है. गुरुवार की शाम 5:00 आंधी शुरू हुई तो सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर स्थित कीता गांव के बच्चे और ग्रामीण आम चुनने निकल गए. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई तो बारिश से बचाव के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इधर तेज हवा के कारण आम का पेड़ गिर गया, जिसमें दो बच्चों के साथ कई लोग दब गए. इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक बच्चों का नाम दीपक गोप और हिम्मत लाल पड़िहारी है.

यह भी पढ़ेंःबंधना था सेहरा-सज गई चिताः जानिए पूरी खबर

वहीं गांव के 28 वर्षीय युवक रूपलाल मांझी भी पेड़ की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां से सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के एमजीएम रेफर कर दिया गया है.

दो घंटे लगे पेड़ हटाने में

सड़क किनारे गिरे पेड़ के चपेट में एक ट्रक भी आ गया, जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने जेसीबी मंगवाया और पेड़ को हटाकर जाम खुलवाया. करीब दो घंटे बाद यातायात बहाल किया जा सका. सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक बच्चों के परिजनों को आपदा प्रबंधन के नियम के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.