सरायकेला: तीतरबिला में फुटबॉल मैच के दौरान टाटा मैजिक वाहन पर अवैध शराब बेचा जा रहा था. मामले की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: सरायकेला में युवक ने की आत्महत्या, दिमागी रूप से था परेशान
सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया तीतरबिला में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में अवैध रूप से शराब बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद कारवाई करते हुए पुलिस ने राजनगर कुनाबेड़ा के अर्जुन मार्डी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया. दोनों टाटा मैजिक ( जेएच 05 वी 1239) पर शराब बेच रहे थे. दोनों के पास से शराब भी जब्त किया गया है. दोनों के निशानदेही पर शराब की आपूर्ति करने वाले राजनगर के रांझण गांव निवासी निताई कुंभकार को भी उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.