ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसाः सरायकेला के मेटल्सा तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत - सरायकेला की खबरें

सरायकेला के मेटल्सा तालाब हादसा हुआ है. यहां तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी है. इससे पूरे इलाके में शोक की लहर है.

three-children-died-due-to-drowning-in-pond-in-seraikela
सरायकेला
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 2:58 PM IST

सरायकेला-खरसावांः जिला के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलाबीरा के मेटल्सा कंपनी के तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने तीनों को तालाब से निकाला और तत्काल टीएमएच लेकर पहुंचे. जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में 13 वर्षीय मो. वाहिद, 13 वर्षीय अब्दुल रहमान और 12 वर्षीय मो. अकबर शामिल है. जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन भी टीएमएच पहुंचे.

सरायकेला के मेटल्सा तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इस खबर से पूरी बस्ती में शोक की लहर है. परिजनों ने बताया कि तीनों नहाने के लिए सुबह 11 बजे तालाब में गए थे. इस दौरान अकबर तालाब में डूबने लगा. अकबर को बचाने में वाहिद और रहमान भी तालाब के गहरे पानी में चले गए. इधर सूचना पाकर वो लोग कंपनी के गेट के पास गए पर प्रबंधन ने काफी देर तक गेट नहीं खोला. गेट खोलने के बाद उन लोगों ने सभी को तालाब से बाहर निकाला और टीएमएच लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल शव को टीएमएच अस्पताल में रखा गया है.

three-children-died-due-to-drowning-in-pond-in-seraikela
तीन बच्चों की मौत

सरायकेला-खरसावांः जिला के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलाबीरा के मेटल्सा कंपनी के तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने तीनों को तालाब से निकाला और तत्काल टीएमएच लेकर पहुंचे. जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में 13 वर्षीय मो. वाहिद, 13 वर्षीय अब्दुल रहमान और 12 वर्षीय मो. अकबर शामिल है. जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन भी टीएमएच पहुंचे.

सरायकेला के मेटल्सा तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इस खबर से पूरी बस्ती में शोक की लहर है. परिजनों ने बताया कि तीनों नहाने के लिए सुबह 11 बजे तालाब में गए थे. इस दौरान अकबर तालाब में डूबने लगा. अकबर को बचाने में वाहिद और रहमान भी तालाब के गहरे पानी में चले गए. इधर सूचना पाकर वो लोग कंपनी के गेट के पास गए पर प्रबंधन ने काफी देर तक गेट नहीं खोला. गेट खोलने के बाद उन लोगों ने सभी को तालाब से बाहर निकाला और टीएमएच लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल शव को टीएमएच अस्पताल में रखा गया है.

three-children-died-due-to-drowning-in-pond-in-seraikela
तीन बच्चों की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.