सरायकेलाः जिले के काशी साहू कॉलेज परिसर में बने स्ट्रॉन्ग रूम में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को बड़ी राहत, निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को हाई कोर्ट ने किया खारिज
स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए वाच टावर
स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर प्रवेश की अनुमति किसी को नहीं है. गौरतलब हो कि स्ट्रॉन्ग रूम में ईचागढ़, सरायकेला और खरसावां विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम और वीवीपैट मशीन रखी गई है. मतों की गिनती 23 दिसंबर को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जाएगी. स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए वाच टावर का भी निर्माण किया गया है. इसमें सीआरपीएफ, पैरा मिलिट्री फोर्स और झारखंड पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है, जो 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी कर रहे हैं. स्ट्रॉन्ग रूम की ओर जाने वाले मुख्य पथ पर बांस से बेरेकेडिंग की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना आदेश के स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंच न सके. स्ट्रॉन्ग रूम के पास कई प्रत्याशियों के समर्थक ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं. इसके लिए प्रशासन की ओर से कमरा भी उपलब्ध कराया गया है.