सरायकेला: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी रविवार को चाईबासा दौरे से लौटने के क्रम में सरायकेला जिले के गम्हरिया पहुंचे. यहां लाल बिल्डिंग चौक पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन और उनके करीबियों पर गलत तरीके से खनन पट्टा लेने का आरोप लगाया. साथ ही इस्तीफे की मांग की.
ये भी पढ़ें- Rahul in Varanasi : 'मैंने भी पढ़ी है रामायण-महाभारत, झूठ बोलना नहीं सिखाता हिंदू धर्म'
हिंदू धर्म पर भी रखी बातः इस दौरान भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने हिंदू धर्म को लेकर भी अपने विचार रखे. उन्होंने मीडिया से कहा कि सभी को साथ लेकर चलना हिंदुओं के स्वभाव में ही है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हिंदू बहुल मुल्क में सभी धर्मों को मानने वाले साथ रह सकते हैं. हिंदू हमेशा लोगों को खुद से जोड़ने के लिए तैयार रहते हैं, किसी को अलग नहीं करते. इस देश में वैसे भी 33 कोटि (प्रकार) देवी-देवताओं की पूजा होती है. यहां पैगंबर मोहम्मद साहब और ईसा मसीह की भी इबादत-प्रार्थना लोग करते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. वैसे ये हिंदू राष्ट्र में ही संभव है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागतः भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के स्वागत के लिए गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक पर रविवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के स्वागत के बाद इनका काफिला आगे जमशेदपुर की ओर बढ़ा. इस मौके पर गम्हरिया प्रखंड समेत जिला भाजपा कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.