सरायकेला: आज पूरा विश्व समेत भारत खतरनाक कोरोना वायरस के संकट से लगातार जूझ रहा है. सरकार संक्रमण रोकने लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच पूजा-पाठ और भक्ति भाव से भी लोग इस राष्ट्रीय आपदा में लोगों की सुरक्षा किए जाने की प्रार्थना भगवान से कर रहे हैं.
इसी क्रम में शुक्रवार को ज्येष्ठ अमावस्या पर शनि जयंती के मौके पर सरायकेला जिले में भी शनि मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शनि जयंती मनाई गई.
शनि अमावस्या के साथ-साथ शनि जयंती
कोविड-19 के खतरनाक संक्रमण को रोकने देशभर में लॉकडाउन-4 जारी है, जहां लोग संक्रमण रोकने लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं अब पूजा पाठ के माध्यम से भी इस घातक वायरस के रोकथाम की प्रार्थना की जा रही है. सरायकेला जिले में टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर स्थित शनिदेव मंदिर में शुक्रवार को शनि अमावस्या के साथ-साथ शनि जयंती का भी आयोजन किया गया.
और पढ़ें - बोकारो में पहले एक महिला को सरेआम पीटा, फिर अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाया, पुलिस ने बचाई जान
जेष्ठ माह की अमावस्या और वट सावित्री व्रत के दिन शनि जयंती मनाई जाती है. इस दौरान यहां वैदिक रीति-रिवाज के साथ भगवान शनिदेव का जन्म उत्सव मनाया गया और पूरे देश समेत विश्व में फैले कोरोना संकट को शीघ्र दूर किए जाने की कामना भगवान शनिदेव से की गई.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनी जयंती
वैसे तो प्रतिवर्ष शनि जयंती के उपलक्ष पर यहां भव्य आयोजन और धूमधाम के साथ शनि जयंती का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए साधारण तरीके से केवल पूजा पाठ संपन्न कराया गया. साथ ही लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया.