सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के फेज 1 में गुरुवार (6 अप्रैल) को एक दुर्घटना घटी. हाईटेंशन तार की चपेट में आकर ट्रेलर पर लदे कंटेनर में आग लग गई. घटना सुबह करीब 11:15 बजे की है. जिसमें चालक गंभीर रूप से से घायल हो गया था. बाद में इलाज के दौरान उसकी टीएमएच में मौत हो गई. आग की लपटे दूर तक फैलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाकर स्थिति नियंत्रित किया.
कैसे घटी घटना: जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह तकरीबन 11:15 बजे पॉलीमर कंपनी के पास ट्रेलर पर लदा कंटेनर सड़क किनारे एक 11 हज़ार वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आ गया. जिसके बाद वहां बड़ा धमाका हुआ और कंटेनर के पिछले हिस्से में भी आग लग गई. हाई-वोल्टेज करंट पूरे ट्रेलर में दौड़ गई. जिससे चालक भी गंभीर रूप से झुलस गया. कुछ देर में ही कंटेनर से आग की लपटें निकलने लगी. घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर और आरआईटी थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी को बुला कर आग पर काबू पाया गया.
हाईटेंशन तार नीचे होने से हादसा: स्थानीय लोगों ने बताया कि एक 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन की तार नीचे होने के कारण घटना घटी. तार नीचे होने की वजह से कंटेनर उसमें सट गया जिससे करंट का प्रवाह शुरू हो गया. गौरतलब है कि औद्योगिक क्षेत्र में हाईटेंशन तार का अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य बिजली विभाग कर रहा है. बावजूद घटना ने विभाग की पोल खोल कर रख दी.