सरायकेला: आदित्यपुर एस टाइप स्थित सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब की ओर में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा हमेशा खास होती है. इस बार भी मां के दर्शन और पूजा पंडाल को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इस बार यहां के पंडाल को काठमांडू के बौद्ध मंदिर का स्वरूप दिया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसे देखने के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: रांची के पूजा पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रूप, आकर्षक लाइटिंग से जगमग कर रही राजधानी
तीसरे दिन खोला गया मां का पट: शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया. इससे पहले दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया. इस मौके पर उनके साथ फायर ब्रिगेड के पूर्व डीआईजी दीपक सिन्हा, आदित्यपुर उद्यमी संगठन एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, भाजपा नेता गणेश महली, सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब के मुख्य संरक्षक मनोज सिंह, विमल सिंह, पूजा कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सिंह उर्फ बबलू सिंह मौजूद रहे.
पूर्व विधायक ने क्या कहा: पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने अपने संबोधन में क्षेत्रवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. अरविंद सिंह ने कहा कि मां दुर्गा की असीम कृपा सभी पर बरसे और चारों तरफ सुख, शांति और समृद्धि हो. उन्होंने कहा कि पूजा-पाठ और धार्मिक आयोजन से आपसी मेल बढ़ता है और पौराणिक रीति-रिवाज का संरक्षण भी होता है. इस दौरान उन्होंने यहां तैयार किए गए दुर्गा पूजा पंडाल की जमकर तारीफ की.
प्लाईवुड से तैयार किया गया है पंडाल: सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा तकरीबन 30 लाख की लागत से आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. जिसे कारीगरों द्वारा तकरीबन दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया गया है. पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक मनोज सिंह ने बताया कि पंडाल निर्माण में प्लाईवुड और लकड़ी का प्रयोग किया गया है. पंडाल निर्माण के अलावा इंटीरियर डेकोरेशन पर भी विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है. जिसमें शीश महल झूमर आकर्षण का केंद्र हैं. पंडाल का निर्माण बंगाल के मायापुर के कारीगरों द्वारा किया गया है. इसके अलावा पंडाल के आसपास चंदन नगर की विद्युत सज्जा भी लोगों को खूब आकर्षित कर रही है.