ETV Bharat / state

सरायकेला: IMA ने लोगों से की अपील, कोरोना काल में सुरक्षित मनाएं दिवाली

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 11:05 AM IST

सरायकेला जिले में कोरोना काल में लोगों को सुरक्षा के साथ दिवाली मनाने की अपील की गई है. इसके तहत मेडिकल एसोसिएशन सचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह ने कम पटाखों का इस्तेमाल करने की बात कही है.

celebrate-diwali-with-safety-in-seraikela
सुरक्षित मनाएं दिवाली

सरायकेला: झारखंड लीगल एडवाइजर एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, जलडो समेत सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा ने आगामी दीपावली और छठ पर्व को लेकर कोरोना से बचाव संबंधित बातों को लेकर आमलोगों में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है. संस्था इस दौरान लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना काल में सुरक्षित रहते हुए इन त्योहारों को मनाएं.

देखें पूरी खबर

पटाखों का इस्तेमाल न करने की अपील

संस्था ने लोगों से अपील की है कि दीपावली के मौके पर पटाखों का इस्तेमाल नहीं करें या फिर कम से कम पटाखे ही जलाएं. क्योंकि जिन लोगों में कोरोना होकर ठीक हो चुके हैं उनके लिए यह काफी घातक साबित होगा. वहीं, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल के वृद्ध के लिए पटाखों का यह धुआं काफी घातक साबित होगा.

इसे भी पढ़ें-दुमका उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी ने लिया बूथों का जायजा, व्यवस्था पर उठाए सवाल

कोरोना से बचाव का रखना होगा ध्यान

संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश और सदस्य सह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना वायरस दोबारा न फैले इसे लेकर लोगों को सतर्कता बरतनी होगी. सुरक्षित माहौल में इन त्योहारों को अपने घरों में ही मनाना होगा. ताकि कोरोना का दूसरा वेव एक्टिव न हो सके.

सरायकेला: झारखंड लीगल एडवाइजर एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, जलडो समेत सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा ने आगामी दीपावली और छठ पर्व को लेकर कोरोना से बचाव संबंधित बातों को लेकर आमलोगों में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है. संस्था इस दौरान लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना काल में सुरक्षित रहते हुए इन त्योहारों को मनाएं.

देखें पूरी खबर

पटाखों का इस्तेमाल न करने की अपील

संस्था ने लोगों से अपील की है कि दीपावली के मौके पर पटाखों का इस्तेमाल नहीं करें या फिर कम से कम पटाखे ही जलाएं. क्योंकि जिन लोगों में कोरोना होकर ठीक हो चुके हैं उनके लिए यह काफी घातक साबित होगा. वहीं, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल के वृद्ध के लिए पटाखों का यह धुआं काफी घातक साबित होगा.

इसे भी पढ़ें-दुमका उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी ने लिया बूथों का जायजा, व्यवस्था पर उठाए सवाल

कोरोना से बचाव का रखना होगा ध्यान

संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश और सदस्य सह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना वायरस दोबारा न फैले इसे लेकर लोगों को सतर्कता बरतनी होगी. सुरक्षित माहौल में इन त्योहारों को अपने घरों में ही मनाना होगा. ताकि कोरोना का दूसरा वेव एक्टिव न हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.