सरायकेला: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को आदित्यपुर में जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर पर कब्जा और आस पास खाली भूखंड पर उनके विधायक निधि फंड से काम नहीं करने देने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- ईडी की कार्रवाई पर सरयू राय ने खड़ा किया सवाल, हाईकोर्ट में जाने की दी चेतावनी
विधायक सरयू राय ने रघुवर दास पर उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी पूछताछ के लिए समन दिया गया. जिस केस में इडी ने पूजा सिंघल को गिरफ़्तार किया है, उस केस में (मनरेगा घोटाले) पूजा सिंघल को पूर्व के सीएम रघुवर दास ने क्लीन चिट दे दी थी.
सरयू राय ने ईडी से पूर्व सीएम से भी पूछताछ करने की मांग की. उन्होंने कहा घोटालों की जड़ें पांच साल पीछे जा रही हैं. घोटालेबाज प्रेम प्रकाश ने अपने पार्टनर पुनीत भार्गव के नाम से गाड़ी खरीदी थी. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास घूमते रहे. यह मामला सामने आने पर वह गाड़ी भी गायब हो गई है. सरयू राय ने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी इस पर उनसे सवाल पूछना चाहिए. ईडी ने कार्रवाई नहीं की तो न्यायालय की शरण में जाने को विवश होना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 25 साल तक विधायक रहे हैं. इन्होंने अपने विधायक मद की राशि से जमशेदपुर में जो काम कराया है, उन सरकारी संसाधनों से रघुवर दास के परिवार के लोग आमदनी कर रहे हैं. साहिबगंज में खनन घोटाले पर सरयू राय ने कहा कि 2015 से 2019 में 2020-22 की अपेक्षा चार गुना अवैध अधिक खनन किया गया है. ईडी को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में वित्तीय क्षति की जांच करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर परिसर के आसपास चार एकड़ जमीन पर 70 लाख की लागत की विधायक निधि फंड से विकास योजनाएं पास कराया गया है, लेकिन भाजपा के बड़े ओहदे पर बैठे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास विरोध कर उन्हें धर्म विरोधी बता रहे हैं. उन्होंने प्रशासन को चेताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने जो विरोध प्रदर्शन किया है, उनसे दोगुना भीड़ के साथ वे विरोध प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओ से पूर्व सीएम के आचरण पर मंथन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के हर जिले में जाकर पूर्व सीएम के आचरण बतायेंगे. कहा कि दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी इनके करतूत बताकर पूछेंगे कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी का क्या चरित्र है. अगर यही हाल रहा तो पिछले चुनाव में 65 का नारा देने वाली भाजपा 25 पर सिमटी थी. अगले चुनाव में इससे भी बुरे हाल में रहेगी.