सरायकेला: जिले से सटे जमशेदपुर के चाकुलिया में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अब सरायकेला जिला प्रशासन भी एक्शन में दिख रहा है. मंगलवार सुबह कोल्हान में पहला कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के मामले के बाद सरायकेला डीसी ए दोद्ड़े ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर लॉकडाउन का जायजा लिया. जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और सख्ती बरत रहा है.
बहरहाल जिले के उपायुक्त समेत जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को आदित्यपुर समेत अन्य क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उपायुक्त ने लॉकडाउन का औचक निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात संबंधित पुलिस पदाधिकारी और अधिकारियों को भी कड़े दिशा-निर्देश दिए. लॉकडाउन के कारण जिले में चल रहे विभिन्न दाल भात केंद्र का भी उपायुक्त और जिला प्रशासन की टीम ने घूम-घूम कर जायजा लिया. इसके साथ ही चेकनाका सील रखने का जिला प्रशासन ने आदेश दिया.
ये भी पढ़ें-दुमकाः 'वन स्टॉप सेंटर' महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाएगा, समाज कल्याण विभाग की अनोखी पहल
बता दें कि डीसी ने सरायकेला और जमशेदपुर को जोड़ने वाले खरकई पुल पर बने चेकनाका पर तैनात अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए कि बेवजह जिले में आने-जाने वाले बाहरी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगाए.