ETV Bharat / state

सरायकेला: आरपीएफ एएसआई की ट्रेन से कटकर मौत, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका - आदित्यपुर अंडरग्राउंड रेलवे ब्रिज

सरायकेला के आदित्यपुर अंडरग्राउंड रेलवे ब्रिज के पास एएसआई टीवी राव का शव मिला. इधर, आशंका जताई जा रही है कि आरपीएफ एएसआई ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है.

RPF ASI TV Rao dies after being cut by train in seraikela
आरपीएफ एएसआई
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 12:38 AM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पोस्ट में पदस्थापित आरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर टीवी राव की मौत गुरुवार को मालगाड़ी से कटकर हो गई. इधर, आशंका जताई जा रही है कि आरपीएफ एएसआई ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है.

घटनाक्रम के अनुसार, गुरुवार सुबह आदित्यपुर अंडरग्राउंड रेलवे ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक से एएसआई टीवी राव का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे टाटानगर आरपीएफ द्वारा मृत एसआई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरपीएफ द्वारा घटना से संबंधित मामलों की पड़ताल भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: किसानों के हित में नहीं हो रहा केंद्र सरकार के फंड का इस्तेमाल, साहिबगंज में आज तक नहीं बना फूड ग्रेन गोदाम

सादे लिबास में मिला एसआई का शव
मृत एएसआई टीवी राव का शव रेलवे अंडरग्राउंड ब्रिज के ऊपर सादे लिबास में पाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत आरपीएफ एएसआई की पोस्टिंग आदित्यपुर आरपीएफ रेलवे पोस्ट में की गई थी, जिसके बाद से कार्य के दौरान वे 11 जुलाई से लापता थे. इस बीच गुरुवार को एएसआई का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. इधर, इस घटना को लेकर आरपीएफ के वरीय अधिकारियों से संपर्क करने पर किसी भी अधिकारी ने घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार किया है, जबकि आरपीएफ के अधिकारी इसे रेल दुर्घटना बता रहे हैं .

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पोस्ट में पदस्थापित आरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर टीवी राव की मौत गुरुवार को मालगाड़ी से कटकर हो गई. इधर, आशंका जताई जा रही है कि आरपीएफ एएसआई ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है.

घटनाक्रम के अनुसार, गुरुवार सुबह आदित्यपुर अंडरग्राउंड रेलवे ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक से एएसआई टीवी राव का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे टाटानगर आरपीएफ द्वारा मृत एसआई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरपीएफ द्वारा घटना से संबंधित मामलों की पड़ताल भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: किसानों के हित में नहीं हो रहा केंद्र सरकार के फंड का इस्तेमाल, साहिबगंज में आज तक नहीं बना फूड ग्रेन गोदाम

सादे लिबास में मिला एसआई का शव
मृत एएसआई टीवी राव का शव रेलवे अंडरग्राउंड ब्रिज के ऊपर सादे लिबास में पाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत आरपीएफ एएसआई की पोस्टिंग आदित्यपुर आरपीएफ रेलवे पोस्ट में की गई थी, जिसके बाद से कार्य के दौरान वे 11 जुलाई से लापता थे. इस बीच गुरुवार को एएसआई का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. इधर, इस घटना को लेकर आरपीएफ के वरीय अधिकारियों से संपर्क करने पर किसी भी अधिकारी ने घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार किया है, जबकि आरपीएफ के अधिकारी इसे रेल दुर्घटना बता रहे हैं .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.