सरायकेलाः जिला में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन इस रोड पर सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो चली है. मंगलवार शाम इस सड़क पर एक तेज गति से आ रही गाड़ी अनियंत्रित होकर किनारे एक दुकान में जा घुसी. इस हादसे में एक बाइक सवार घायल हो गया. जबकि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: हादसे के बाद बाइक को घसीटता रहा ट्रक, लगी आग
कोलाबीरा मुख्य बाजार सड़क किनारे स्थित दुकान में इनकम टैक्स एडिशनल कमिश्नर की स्कॉर्पियो (JH O1 EY 1739) सरायकेला जाने के क्रम में कोलाबीरा मुख्य सड़क पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद बेकाबू होकर अधिकारी की गाड़ी सीधे सड़क किनारे दुकान में जा घुसी. इस दुर्घटना में बाइक सवार घायल हुआ जबकि सड़क किनारे दुकान को अनियंत्रित स्कार्पियो ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दुर्घटना में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. जिसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जाता है कि स्कार्पियो चालक गाड़ी में फंसा रहा जिसे स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला. इधर दुर्घटना की पूरी तस्वीर पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
सड़क दुर्घटना के बाद इनकम टैक्स अधिकारी फरारः इनकम टैक्स अधिकारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें पीछे बैठे इनकम टैक्स के अधिकारी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि इस हादसे के फौरन बाद गाड़ी में बैठे अधिकारी चुपके से वहां से निकल गए. जबकि उनका ड्राइवर गाड़ी में फंसा रहा. इस दुर्घटना में दुकानदारों को भी काफी क्षति हुई है.