सरायकेलाः जिले के कुचाई के दरभंगा साप्ताहिक हाट से घर लौट रहे पैसेंजर से भरी पिकअप वैन सियाडीह में पलट गई. दुर्घटना में दो की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. घायलों में 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, कुचाई के दरभंगा में रविवार को साप्ताहिक हाट लगा था. कुचाई में कई गांवों से लोग बाजार करने साप्ताहिक हाट गए थे. जिसके बाद रविवार शाम बाजार कर कुछ ग्रामीण मालवाहक पिकअप वैन से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पिकअप वैन सियाडीह से पहले मोड़ पर पलट गई.
ये भी पढ़ें- आरयू में चार दिवसीय इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, तैयारी में जुटा वीवी प्रशासन
दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन में दबकर गिलुवा गांव के 45 वर्षीय सोयना मुंडा की मौत हो गई, वहीं, सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में 35 वर्षीय निवासी सुला मुंडा मौत हो गई. बाकि10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 4 की गंभीर हालत देखते हुए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर किया है.