सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड सभागार में बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान विकास योजनाएं मनरेगा, दीदीबाड़ी, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, 14 वीं/15वीं वित्त आयोग आदि कार्यों की समीक्षा की गई.
इस मौके पर उन्होंने लंबित पड़े आवासों की पुनः जनसेवकों द्वारा समीक्षा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जनसेवकों को अपने पंचायत के लाभुकों की पूर्ण विवरणी संधारित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर जिनका क्वॉरेंटाइन समय समाप्त हो गया है, वैसे मजदूरों को मनरेगा अन्तर्गत योजनाओं में जॉब कार्ड बनाकर काम देना सुनिश्चित करने को कहा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 15 अक्टूबर से बंद रहेंगी शराब की दुकानें, खुदरा विक्रेताओं ने किया अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान
इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना, नीलांबर पीतांबर योजना व अन्य संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई. इसी क्रम में निर्देश दिया गया है कि सभी लंबित कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय.