सरायकेला: कोल्हान के एकमात्र कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में इन दिनों रेफरल मामलों में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होने के कारण टाईअप अस्पताल में रेफरल को लेकर मरीज और परिजन परेशानी का सबब झेल रहे हैं. वहीं इस समस्या पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए कहा कि वे राज्य और केंद्र से जुड़े पदाधिकारियों से इस मसले पर वार्ता कर इस समस्या का निदान करेंगे.
इसे भी पढ़ें- किसानों के 8 दिसंबर के भारत बंद का झामुमो ने किया समर्थन, CM ने की घोषणा
निजी स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक का उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर निगम क्षेत्र के हरिओम नगर में एक निजी स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ ईचागढ़ विधायक सविता महतो भी मौजूद थी. मौके पर मंत्री ने बताया कि झारखंड में कोरोना रिकवरी रेट में लगातार अप्रत्याशित सुधार हो रहा है, जो सुखद संदेश है. वहीं मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयास से वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद राज्य में भी फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.