ETV Bharat / state

सरायकेला पुलिस को सफलता, अवैध शराब का जखीरा बरामद - police seized illegal liquor in seraikela

सरायकेला के चौका थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी के तहत अवैध शराब बरामद की है. इस कंटेनर (police seized illegal liquor in seraikela) में 580 शराब की पेटियां जब्त की गयी हैं, जब्त अवैध शराब की अनुमानित कीमत 17 लाख रुपए बताई जा रही है.

Police Seized Illegal liquor Container
Police Seized Illegal liquor Container
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 8:45 AM IST

सरायकेला: जिला की चौका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टाटा से रांची जा रही NL 01L 8042 ट्रक से 580 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब को जब्त किया है (police seized illegal liquor in seraikela). चौका थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो ने यह जानकारी दी. इस कंटेनर को चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा के पास पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: खूंटी में नकली शराब और मिलावट का भंडाफोड़, शिकंजे में आए गैंग के सदस्य

17 लाख कीमत की अवैध शराब जब्त: पास्कल टोप्पो ने कहा 550ml की 120 पेटी 375ml की 390 पेटी 180ml की 70 पेटी कुल 580 पेटी जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख रुपए है. पुलिस निरीक्षक ने बताया गाड़ी की जांच में कंटेनरनुमा मशीन जिस पर वाटर फिल्टर लिखा हुआ था. मशीन चारों तरफ से बंद और प्लास्टिक के कवर से बिल्कुल नयी अवस्था में पैक किया गया था. बाहर से देखने पर किसी बड़ी मशीन जैसा प्रतीत हो रहा था. मशीन सील बंद रहने के कारण बुधवार को इसकी जांच नहीं किया जा सकी. बाद में मशीन का जांच प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तालेश्वर रविदास के समक्ष किया गया.

छापेमारी में मिली सफलता: जांच में पता चला कि मशीन जैसे दिखने वाले कंटेनर के अंदर अवैध शराब की पेटियां भरकर जमशेदपुर से रांची की ओर ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को बुधवार को ही मिली थी. इस कंटेनर को चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा के पास पकड़ा गया है. छापेमारी के दौरान ट्रक ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहे. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, अभिजीत कुमार, गौरव कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.

सरायकेला: जिला की चौका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टाटा से रांची जा रही NL 01L 8042 ट्रक से 580 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब को जब्त किया है (police seized illegal liquor in seraikela). चौका थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो ने यह जानकारी दी. इस कंटेनर को चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा के पास पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: खूंटी में नकली शराब और मिलावट का भंडाफोड़, शिकंजे में आए गैंग के सदस्य

17 लाख कीमत की अवैध शराब जब्त: पास्कल टोप्पो ने कहा 550ml की 120 पेटी 375ml की 390 पेटी 180ml की 70 पेटी कुल 580 पेटी जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख रुपए है. पुलिस निरीक्षक ने बताया गाड़ी की जांच में कंटेनरनुमा मशीन जिस पर वाटर फिल्टर लिखा हुआ था. मशीन चारों तरफ से बंद और प्लास्टिक के कवर से बिल्कुल नयी अवस्था में पैक किया गया था. बाहर से देखने पर किसी बड़ी मशीन जैसा प्रतीत हो रहा था. मशीन सील बंद रहने के कारण बुधवार को इसकी जांच नहीं किया जा सकी. बाद में मशीन का जांच प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तालेश्वर रविदास के समक्ष किया गया.

छापेमारी में मिली सफलता: जांच में पता चला कि मशीन जैसे दिखने वाले कंटेनर के अंदर अवैध शराब की पेटियां भरकर जमशेदपुर से रांची की ओर ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को बुधवार को ही मिली थी. इस कंटेनर को चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा के पास पकड़ा गया है. छापेमारी के दौरान ट्रक ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहे. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, अभिजीत कुमार, गौरव कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.