सरायकेला: जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध धंधेबाजों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसके तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया क्षेत्र से अवैध रूप से संचालित हो रहे लॉटरी के अड्डे पर छापामारी किया गया. इस कार्रवाई में 2 जुआरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इसे भी पढे़ं:नए स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस में लगीं गुटबाजी की अटकलें, कार्यकारी अध्यक्षों के पोस्टर से परहेज की चर्चा
गम्हरिया बाजार के पास अवैध तरीके से जुआ और लॉटरी अड्डे का संचालन किया जा रहा था, जिसकी भनक पुलिस को लगी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अड्डे पर छापेमारी की और वहां से दो जुआरी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से अड्डे का संचालक भागने में सफल रहा. इस दौरान पुलिस ने यहां से नकद समेत लॉटरी में संचालित अन्य सामान भी बरामद की है.
जुआ अड्डे का भंडाफोड़
मामले के संबंध में थाना प्रभारी राजेंद्र महतो ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि गम्हरिया बाजार और आसपास के इलाके में अवैध लॉटरी धंधे का संचालन हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की और जुआ अड्डे का भंडाफोड़ किया है.