सरायकेला: जिले के गम्हरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामचंद्रपुर गांव में संचालित एक जुआ के अड्डे पर छापेमारी करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने यहां से नकदी समेत अन्य सामान भी बरामद किए हैं.
सरायकेला एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामचंद्रपुर गांव के पास अवैध रूप से जुआ का अड्डा संचालित किया जा रहा है, जिसके बाद एसडीपीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पावर ग्रिड के पीछे जुआ के अड्डे पर छापा मारा. इस दौरान यहां जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढे़ं: घर में नहीं, इनका शौचालय में है 'घर', जानिए विधवा सोनिया धीवर की पूरी कहानी
पुलिस ने इनके पास से कुल 16 हजार 580 रुपये नकद बरामद किए. इसके अलावा 16 मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त विमल नायक, वरुण मंडल, काले चंद्र बेसरा, प्रेमजीत मंडल, सुमंद्र पीले, विलास दास, शैलेंद्र सिंह और सेमा रजक है. पुलिस के गिरफ्त में आए सभी आरोपी सरायकेला जिला समेत जमशेदपुर के रहने वाले बताए जाते हैं.