ETV Bharat / state

युवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - सड़क जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज

सरायकेला में युवक की हत्या के विरोध में सड़क पर बैठे परिजनों और स्थानीय लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लोगों का कहना है कि बिना परिजनों के पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए कैसे भेज दिया गया. ऐसा लगता है कि पुलिस कहीं न कहीं मामले को दबाने का प्रयास कर रही है.

Seraikela-Kandra road jam
सरायकेला में युवक की हत्या
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 7:44 PM IST

सरायकेला: कुदरसाही में मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है. परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है. इसी को लेकर युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने दोपहर करीब दो बजे सरायकेला-कांड्रा सड़क जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें: बाइक शो रूम में काम करने वाले युवक की हत्या, किराए के मकान के पीछे मिला शव

नहीं माने लोग तो पुलिस ने चटकाई लाठियां

परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने काफी देर तक लोगों को समझाया लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद जाम हटाने के लिए पुलिस ने करीब तीन बजे भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया. प्रदर्शनकारियों में युवक की मां और बहन भी शामिल थीं. महिलाओं के प्रदर्शन में शामिल होने के बावजूद महिला पुलिस बल को मौके पर नहीं बुलाया गया. पुरुष जवानों ने ही महिला प्रदर्शनकारियों से खींचातानी की. पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. लाठीचार्ज का वीडियो बना रहे एक पत्रकार के मोबाइल को पुलिसकर्मियों ने फेंक दिया जिससे उसका मोबाइल टूट गया.

देखें पूरी खबर

दो लोग पुलिस हिरासत में

जाम करीब दो घंटे तक चला. पुलिस ने जाम कर रहे लोगों में से दो को हिरासत में भी लिया है. प्रदर्शनकारी पुलिस पर मामले की लीपापोती करने का भी आरोप लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिना परिजनों के पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए कैसे भेज दिया गया. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस कहीं न कहीं मामले को दबाने का प्रयास कर रही है.

सरायकेला: कुदरसाही में मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है. परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है. इसी को लेकर युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने दोपहर करीब दो बजे सरायकेला-कांड्रा सड़क जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें: बाइक शो रूम में काम करने वाले युवक की हत्या, किराए के मकान के पीछे मिला शव

नहीं माने लोग तो पुलिस ने चटकाई लाठियां

परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने काफी देर तक लोगों को समझाया लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद जाम हटाने के लिए पुलिस ने करीब तीन बजे भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया. प्रदर्शनकारियों में युवक की मां और बहन भी शामिल थीं. महिलाओं के प्रदर्शन में शामिल होने के बावजूद महिला पुलिस बल को मौके पर नहीं बुलाया गया. पुरुष जवानों ने ही महिला प्रदर्शनकारियों से खींचातानी की. पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. लाठीचार्ज का वीडियो बना रहे एक पत्रकार के मोबाइल को पुलिसकर्मियों ने फेंक दिया जिससे उसका मोबाइल टूट गया.

देखें पूरी खबर

दो लोग पुलिस हिरासत में

जाम करीब दो घंटे तक चला. पुलिस ने जाम कर रहे लोगों में से दो को हिरासत में भी लिया है. प्रदर्शनकारी पुलिस पर मामले की लीपापोती करने का भी आरोप लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिना परिजनों के पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए कैसे भेज दिया गया. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस कहीं न कहीं मामले को दबाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.